बिहार पुलिस रिजल्ट 2024
पटना: बाल दिवस के शुभ अवसर पर बिहार पुलिस कॉन्टेबल का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अब इसका अगला चरण होगा शारीरिक दक्षता परीक्षा। इसके लिए चयनित उम्मीदवार को कठिन मेहनत करनी होगी। इसका शेड्यूल जारी किया जाएगा। बिहार पुलिस में 21,391 सिपाहियों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। लेकिन उस आंकड़े से 5 गुना उम्मीदवारों का चयन किया गया है। पीईटी के लिए कुल 1 लाख 7 हजार 79 अभ्यार्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए चयन हुआ है।
केंद्रीय चयन परिषद ने अपनी वेबसाइट पर सभी चयनित अभ्यार्थियों का क्रमांक के साथ रिजल्ट जारी कर दिया है। पीईटी के लिए 11.95 लाख लोगों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से कुल 1 लाख 7 हजार 79 अभ्यार्थियों का ही चयन हुआ है।
करियर से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रिजल्ट की बात करें तो गैर आरक्षित वर्ग के 42,780 का चयन हुआ है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 10,700 का चयन हुआ है। अनुसूचित जाति के 17,000 का चयन हुआ है। अनुसूचित जनजाति के 1,140 का चयन हुआ है। अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 19,210 का चयन हुआ है, पिछड़ा वर्ग के 12,850 का चयन हुआ है, जिसमें 56 ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं। पिछड़ा वर्ग की महिला श्रेणी में 3,275 अभ्यार्थियों का चयन किया गया है।
बिहार से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
PET के फिजिकल टेस्ट के लिए पुरुषों को 6 मिनट में 1.6 किमी और महिलाओं को 5 मिनट में 1 किमी की दौड़ पूरी करनी होती है। इसी तरह लॉन्ग जंप के लिए भी पुरुष और महिलाओं के अलग नियम हैं। पुरुष को 4 फुट और महिलाओं को 3 फुट जंप करना होगा। अगर गोला फेंक के नियमों की बात करें तो पुरुष को 16 पाउंड का गोला 16 फुट फेंकना होता है, वहीं महिला को 12 पाउंड का गोला 12 फुट फेंकना होता है।
जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में न्यूनतम 30% अंक नहीं पाएंगे, वे शारीरिक परीक्षण के लिए योग्य नहीं होंगे। शारीरिक परीक्षण के लिए रिक्तियों की संख्या से लगभग पांच गुना उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। परिणाम घोषित होने के 1.5 महीने के भीतर शारीरिक परीक्षण आयोजित किए जाने की उम्मीद है।