बीएड सीईटी रिजल्ट घोषित
पटना: बिहार बीएड कंबाइन एंट्रेंस एग्जाम (Bihar B.Ed CET) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में कुल 96.05 फीसदी कैंडिडेट को सफलता मिली है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) ने रिजल्ट घोषित कर दिया है। कैंडिडेट अपना परिणाम LNMU की अधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in. पर उपलब्ध है।
बिहार बीएड सीईटी प्रवेश परीक्षा का परिणाम ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की साइट पर अपलोड कर दिया गया है। एंट्रेंस एग्जाम में इस बार गया के बिट्टू कुमार और स्वीटी कुमारी ने समान रूप से 108 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। परीक्षा में कुल 1,31,629 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 1,18,811 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल 1,15,261 कैंडिडेट को सफलता मिली है। इसमें 68,508 छात्राएं और 46,753 छात्र शामिल हैं।
बीएड सीईटी के साथ शिक्षा शास्त्री के लिए 218 अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया था। इनमें 182 कैंडिडेट परीक्षा में शामिल हुए थे इसमें से 170 सफल हुए हैं। इस वर्ग में बेगूसराय के संजय ने 100 अंकों के साथ सर्वाधिक अंक प्राप्त कर टॉप किया है। अब उनकी काउंसलिंग कराई जाएगी।
प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को 16 जून से 29 जून के बीच बीएड काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा। आवेदन के लिए 3000 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। कॉलेज वरीयता भी इसी दौरान प्रदान की जाएगी। तीन चरणों में काउंसलिंग प्रक्रिया आजोजित की जाएगी।