बीएचयू में जूनियर की भर्ती के लिए आवेदन। (सौजन्य : सोशल मीडिया)
BHU Junior Clerk Recruitment 2025: युवाओं के लिए रोजगार का अच्छा अवसर है। उत्तर प्रदेश के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में बंपर भर्ती निकली है। बीएचयू में जूनियर क्लर्क के 199 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए 17 अप्रैल 2025 तक आवेदन किया जा सकता है। इन पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट को कम से कम ग्रेजुएट होना चाहिए। आवेदन संबंधी सभी जानकारी के लिए बीएचयू की ओर से जारी की गई अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लें और उसी के अनुरूप वेबसाइट पर जाकर तय सीमा के अंदर आवेदन करें।
उत्तर प्रदेश सरकार में नए सेशन के साथ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में भर्ती निकाल कर रिक्त पदों को भरने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक शैक्षणिक संस्थानों में स्टाफ और शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए और भी भर्तियां निकाली जाने की योजना है।
करिअर संबंधी अन्य खबरें के लिए यहां क्लिक करें।
क्या है जूनियर क्लर्क के लिए पात्रता मानदंड
बीएचयू जूनियर क्लर्क भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए पहली शर्त है कि उसे किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ऑफिस ऑटोमेशन, बुक कीपिंग, वर्ड प्रोसेसिंग में कम से कम 6 माह का कंप्यूटर कोर्स के साथ ही ग्रेजुएट भी होना चाहिए। या फिर AICTE मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर में डिप्लोमा के साथ कैंडिडेट द्वितीय श्रेणी में स्नातक होना चाहिए। इसके साथ ही सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष और एसटी/एससी वर्ग के निर्धारित आयु 18 से 35 वर्ष तय की गई है।