जौमेटो (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : इस फेस्टिव सीजन अगर आप भी बाहर से खाना ऑर्डर करना चाहते है, तो सावधान हो जाइएं, क्योंकि इसके लिए आपको अब भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। दरअसल, ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनियां जौमेटो और स्विगी ने इस फेस्टिव सीजन प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाने का फैसला लिया है। इन दोनों ही कंपनियों ने हर ऑर्डर पर 10 रुपये बढ़ाने का निर्णय लिया है। फूड डिलिवरी कंपनी जौमेटो ने सबसे पहले इस बात की घोषणा की थी, जिसके कुछ समय बाद ही स्विगी ने भी इस बात का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया था।
23 अक्टूबर को ही स्टॉक एक्सचेंज ने फूड डिलिवरी कंपनी जौमेटो से फेस्टिव सीजन में प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाने जाने के फैसले पर जवाब मांगा है। गौरतलब है कि त्योहारी सीजन में ऑनलाइन फूड डिलिवरी में आयी तेजी के बाद से ही इस कंपनी ने प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाने का निर्णय लिया है। जौमेटो एक लिस्टेड कंपनी है, इसीलिए इस कंपनी से स्टॉक एक्सचेंज ने इसको लेकर स्पष्टीकरण मांगा है।
कल यानी 24 अक्टूबर 2024 को जौमेटो ने स्टॉक एक्सचेंज की रेग्यूलेटरी फाइलिंग में उत्तर देते हुए कहा है कि हम आपको ये बताना चाहते है कि ये महज एक अफवाह नहीं है। ऐसी खबर के मीडिया के सामने आने का सबसे अहम सोर्स जौमेटो मोबाइल ऐप ही है, जिसमें सार्वजनिक तौर पर यो बात स्पष्ट रुप से नजर आ रही है कि प्लेटफॉर्म फीस में वृद्धि की गई है, जिसे ऐप के माध्यम से आसानी से देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें :- मामूली नुकसान के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, FII का निकासी से निवेशक परेशान
जौमेटो ने इस बात की जानकारी दी है कि देश के कई शहरों में बुधवार यानी 23 अक्टूबर से प्लेटफॉर्म फीस को बढ़ाया गया है। कंपनी ने इसको लेकर सफाई दी है कि ऐसे रूटीन चेंजेंस बिजनेस का मामला है और कंपनी समय समय पर ऐसे निर्णय लेते रहती है। कंपनी ने साथ में ये भी जानकारी दी है कि देश के कई अलग शहरों में प्लेटफॉर्म फीस भी अलग हो सकती है।
आपको बता दें कि इससे पहले जौमेटो हर एक ऑर्डर पर 6 रुपये प्लेटफॉर्म फीस चार्ज करती थी, जिसे बढ़ाकर 10 रुपये प्रति ऑर्डर कर दिया गया है। साथ ही फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी जो पहले 7 रुपये प्रति ऑर्डर प्लटेफॉर्म फीस के रुप में वसूलती थी, उसे बढ़ाकर अब 10 रुपये प्रति ऑर्डर कर दिया गया है। जौमेटो ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि प्लेटफॉर्म फीस में बढ़ोत्तरी करना कंपनी का एक तात्कालिक निर्णय है। जिसे फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन ऑर्डर में उछाल को मैनेज करने के लिए लिया गया है। कंपनी ने कहा है कि इस बढ़ी हुई प्लेटफॉर्म फीस के माध्यम से कंपनी को अपने बिल भुगतान करने में आसानी होगी।