जी एंटरटेनमेंट ( सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : एंटरटेनमेंट सेक्टर की बड़ी कंपनियों में से एक जी एंटरटेनमेंट के शेयरहोल्डर्स ने कंपनी को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। इन शेयरहोल्डर्स ने कंपनी के डायरेक्टर के तौर पर दोबारा पुनीत गोयनका की नियुक्ति के फैसले को लेकर लिए जाने वाले प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड यानी जील की ओर से शेयर मार्केट को दी गई जानकारी के अनुसार, गुरूवार को कंपनी की 42वीं वार्षिक आम बैठक यानी एजीएम में गोयनका की दोबारा नियुक्ति किए जाने के प्रस्ताव खारिज कर दिया गया।
गोयनका को निदेशक के रूप में दोबारा नियुक्त करने के प्रस्ताव को कुल मतों में से केवल 49.54 प्रतिशत का समर्थन मिला, जबकि 50.4 प्रतिशत ने प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया। जील ने कहा है कि प्रस्ताव संख्या-3 यानी जिसमें गोयनका की पुनर्नियुक्ति के फैसले को कंपनी अधिनियम 2013 और सेबी यानी सूचीबद्धता दायित्व तथा प्रकटीकरण आवश्यकताएं विनियम 2015 के प्रावधानों के अंतर्गत अपेक्षित बहुमत प्राप्त करने में विफल रहा।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
कंपनी अधिनियम 2013 के तहत वार्षिक आम बैठक में साधारण प्रस्ताव पारित करने के लिए यानी 50 प्रतिशत से अधिक मतों का बहुमत अनिवार्य है। यह गोयनका के लिए एक बड़ा झटका है, जो वर्तमान में कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी यानी सीईओ हैं। हालांकि, वित्त वर्ष 2023-24 के लिए वित्तीय विवरण को अपनाने, लाभांश की घोषणा करने और लागत लेखा परीक्षकों को पारिश्रमिक के अनुसमर्थन के लिए 3 और प्रस्ताव पारित हो गए।
पुनीत गोयनका ने इस महीने की शुरुआत में जील के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, वे मीडिया तथा मनोरंजन क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी के सीईओ बने रहे। उन्होंने एजीएम में प्रबंध निदेशक के लिए पुनर्नियुक्ति से भी खुद को अलग कर लिया था।
ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज यानी जील जिसे पूर्व में ज़ी टेलीफिल्म्स के नाम से जाना जाता था, एक भारतीय मीडिया समूह है। इसका मुख्यालय मुंबई में है , इसकी रुचि टेलीविजन, प्रिंट, इंटरनेट, फिल्म और मोबाइल सामग्री से संबंधित व्यवसायों में है, और यह दुनिया भर में 45 चैनल संचालित करता है।