शेयर मार्केट (सौ.सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: कल यानी 31 मार्च को ईद है। देशभर में यह त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन कई दफ्तर बंद रहेंगे। अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं तो आपके लिए भी जानना जरूरी है कि सोमवार को शेयर मार्केट मार्केट खुलेगी या बंद रहेगी। शेयर बाजार 31 मार्च 2025 को ईद-उल-फितर (रमजान ईद) के मौके पर बंद रहेगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की ओर से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, 31 मार्च को इक्विटी, डेरिवेटिव और अन्य सभी सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी।
कल यानी 29 मार्च को शनिवार की छुट्टी थी। आज बाजार में रविवार की छुट्टी है। ऐसे में निवेशकों को 3 दिन का लंबा वीकेंड मिल रहा है। यह मार्च महीने में यह दूसरी बार है जब शेयर बाजार में लगातार 3 दिन कारोबार नहीं होगा। इससे पहले 14, 15 और 16 मार्च को बाजार बंद रही थी।
भारतीय शेयर बाजार अप्रैल 2025 में कुल 11 दिनों के लिए बंद रहेगा। इसमें सार्वजनिक अवकाश के साथ वीकेंड की छुट्टियां भी शामिल हैं। अप्रैल में महावीर जयंती, अंबेडकर जयंती और गुड फ्राइडे जैसे त्योहारों के कारण शेयर मार्केट में छुट्टी रहेगी। हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) में 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की वजह से लेनदेन नहीं होगा।
2025 में त्योहारों और खास मौकों के चलते भारतीय शेयर बाजार कुल 14 दिन बंद रहेंगे।
अप्रैल में तीन छुट्टियां रहेंगी:
बाकी छुट्टियों की लिस्ट:
बता दें कि भारतीय शेयर बाजार में तेजी के बीच विदेशी निवेशक लगातार खरीदारी कर रहे हैं। ताजा डिपॉजिटरी के डेटा के मुताबिक, बीते 6 ट्रेडिंग सेशन में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने करीब 31,000 करोड़ रुपये का निवेश शेयर बाजार में किया है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें