QR कोड वाले PAN Card आने से बदल जाएंगे ये नियम, पुराना पैन कार्ड अब नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल!
PAN 2.0 Project: पैन कार्ड धारकों को जल्द ही नया क्यूआर कोड वाला पैन कार्ड मिलने वाला है। इसके लिए सरकार ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट लॉन्च करने का ऐलान किया है। जिसके तहत नए पैन कार्ड में अब क्यूआर कोड जोड़ा जाएगा। यह सुविधा हर टैक्सपेयर्स के लिए निशुल्क यानी मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी। जिसे लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। जिसमें से एक सवाल यह भी है कि क्या क्यूआर कोड वाले पैन कार्ड आने से मौजूद पैन कार्ड वैलिड रहेगा या निष्क्रिय हो जाएगा। इन सवालों के जवाब देने के लिए आयकर विभाग ने 26 नवंबर 2024 को इस प्रोजेक्ट से जुड़े सवालों के जवाब के लिए FAQ जारी किया है। इसके तहत लोगों के सवालों के जवाब दिए जाएंगे।
PAN 2.0 प्रोजेक्ट सरकार द्वारा जारी की गई एक ई गवर्नेंस परियोजना है इसके तहत सरकार पैन और टैन सेवाओं के लिए टैक्सपेयर्स रजिस्ट्रेशन सर्विस की व्यावसायिक प्रक्रियाओं को फिर से तैयार करेगी। साथ ही टैक्सपेयर्स के डिजिटल अनुभव को बढ़ाने का भी काम किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य सरकारी एजेंसियों को सभी डिजिटल सिस्टम के लिए सामान्य पहचानकर्ता के रूप में पैन का उपयोग करने के लिए सक्षम बनाना है।
नई व्यवस्था के तहत जारी होने वाले पैन कार्ड क्यूआर कोड से युक्त होंगे और कार्ड में दर्ज डिटेल्स का वेरिफिकेशन भी डिजिटली किया जाएगा। जिससे नकली आवेदनों पर लगाम लगाई जा सकेगी। इसके आने के बाद कोई भी व्यक्ति एक से अधिक पैन कार्ड नहीं रख पाएगा। हालांकि साल 2017-18 में भी पैन कार्ड में क्यूआर कोड था। लेकिन PAN 2.0 के तरह आने वाले क्यूआर कोड डायनामिक सुविधा से लैस होंगे। इसमें पैन डेटाबेस में मौजूद लेटेस्ट डेटा भी देखा जा सकेगा। इस पैन कार्ड में फोटो साइन, नाम, माता-पिता का नाम और जन्मतिथि की जानकारी भी शामिल होगी।
सरकार द्वारा शुरू होने वाली इस परियोजना से टैक्सपेयर को बेहतर गुणवत्ता के साथ जल्द सेवा प्रदान की जाएगी। साथ ही PAN 2.0 के शुरू होने के बाद सिंगल सोर्स और डेटा पर आधारित पूरी जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाएगी।
आयकर विभाग की ओर से जारी किए गए FAQ के अनुसार अगर आपके पास पैन कार्ड है, तो यह जरूरी नहीं है कि आप पैन 2.0 के लिए अप्लाई करें। PAN 2.0 के शुरू होने के बाद भी पुराना या मौजूदा पैन कार्ड वैलिड रहेगा। जिन टैक्सपेयर्स के पास पुराने पैन कार्ड हैं उन्हें क्यूआर कोड वाले नए कार्ड के लिए आवेदन करने का विकल्प दिया जाएगा। इसके अलावा FAQs के जरिए यह बताया गया है कि नई व्यवस्था शुरू होने के बाद भी व्यक्ति या व्यवसायों के पास मौजूदा पैन कार्ड वैलिड रहेगा। इसे बदलने की जरूरत नहीं होगी।
टैक्नॉलिजी से जुड़ी की अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें