रॉनी स्क्रूवाला (सौ : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी अपग्रेड के सीईओ रॉनी स्क्रूवाला ने एआई को लेकर बड़ी बात कही है। एजुटेक कंपनी अपग्रेड ने एजुकेशन और स्किल डेव्हलप्मेंट में इनोवेशन को बढ़ाना देने के लक्ष्य से 100 करोड़ रुपये से एक एआई इनक्यूबेटर बनाने का फैसला किया है। कंपनी के एक टॉप ऑफिसर ने ये जानकारी दी है।
‘एआई इनक्यूबेटर’ कृत्रिम मेधा यानी एआई के लिए समर्पित इनोवेशन कार्यक्रम होता है, जिसके जरिये एक सीमित समय में किसी एआई प्रोसेस या प्रोडक्ट तक पहुंच बनाई जा सकती है। अपग्रेड के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी यानी सीईओ रॉनी स्क्रूवाला ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि स्कूल और कॉलेजों के सिलेबस के बाहर स्किल और एजुकेशन का सेक्टर तेजी से विकसित हो रहा है और इस सेगमेंट के लिए इनोवेटिव तरीके तलाशने की जरूरत है।
स्क्रूवाला ने कहा है कि हम इस उद्देश्य के लिए 100 करोड़ रुपये लगा रहे हैं। इसका उपयोग इनक्यूबेशन के साथ शुरुआती चरण वाली 5-6 स्टार्टअप यूनिट्स में अल्पांश हिस्सेदारी हासिल करने के लिए किया जाएगा।
इसके साथ ही स्क्रूवाला ने कहा कि अपग्रेड फर्मों के वैल्यूएशन के खेल में नहीं उलझना चाहती है क्योंकि यह स्टार्टअप के लिए बहुत बोझिल हो जाता है। हालांकि, अपग्रेड यह सुनिश्चित करना चाहेगी कि ये कंपनियां किफायती ढंग से इनोवेशन करें। अपग्रेड ने इसके पहले महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से 2,150 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एक एआई एक्सलेंस सेंटर बनाने की दावोस में घोषणा की थी।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
इसके अलावा कंपनी ने 1 साल में 10 लाख इंडियन प्रोफेशनल्स को एआई में ट्रेन करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ पार्टनरशिप भी की है। स्क्रूवाला ने कहा कि कंपनी एआई सेक्टर मे एक्टिव स्टार्टअप कंपनियों का एक समूह तैयार करेगी जिनका अंतिम लक्ष्य सीखने और स्किल सेंटर को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि ‘अपग्रेड एआई इनक्यूबेटर’ ऐसी कंपनियों को सपोर्ट करेगी जो लागत-कुशल वृद्धि, सामग्री निर्माण को प्रोत्साहन, एआई-संचालित प्रणालियों के माध्यम से एक साथ कई बच्चों को ऑनलाइन ट्यूशन देने में सक्षम बनाने से जुड़ी हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)