ईपीएफओ ने किया नया बदलाव (सौ.सोशल मीडिया)
EPFO New Rule: कर्मचारियों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी (EPFO) समय-समय पर नई जानकारी अपडेट करता रहता है। हाल ही में EPFO ने अपने नियमों में नया बदलाव किया है। इसकी शुरुआत आने वाले दिन 7 अगस्त से होने जा रही है। दरअसल ईपीएफओ ने UAN नंबर को जनरेट करने और उसे एक्टिवेट करने को लेकर नया सर्कुलर जारी किया है। इसके जरिए अब कर्मचारियों को अपने पीएफ की प्रक्रिया में नए बदलाव का पालन करना पड़ेगा।
दरअसल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि EPFO ने अपने नियमों में बदलाव करने के साथ ही 30 जुलाई को सर्कुलर जारी किया है। यह ईपीएफओ से जुड़े सभी कर्मचारियों पर लागू होगा। यहां पर नए नियम के अनुसार बताया गया कि, ईपीएफओ से जुड़े सभी सदस्य के लिए UAN जनरेट करने की प्रक्रिया में बदलाव किया है। इसके अनुसार अब आधार बेस्ड फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए अपना UAN जनरेट करना अनिवार्य होगा। साथ ही आपका उमंग ऐप पर रजिस्टर्ड होना जरूरी है इसे अनिवार्य कर दिया गया है। बता दें, EPFO की तरफ से कुछ मेंबर्स के लिए जैसे अंतरराष्ट्रीय कर्मचारियों के लिए एंप्लायर द्वारा युनिवर्सल अकाउंट जनरेट करने के पुराने तरीके को अभी भी मंजूरी दे रखी है। नए नियम के अनुसार अब सभी नए UAN Aadhaar Face Authentication के जरिए ही जनरेट किए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया सारी उमंग ऐप के जरिए ही पूरी होगी।
यहां पर ईपीएफओ के इस नए बदलाव के आने से कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा। अगर आपके पास उमंग ऐप है तो मोबाइल के जरिए ही UAN जनरेट करने की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी। इसका फायदा कर्मचारियों को यह होगा कि, UAN जनरेट और एक्टिवेट होने के बाद इसकी डिजिटल कॉपी भी डाउनलोड कर पाएंगे। इसके अलावा जब किसी नौकरी के लिए जाएं तो एंप्लॉयर के साथ आप कॉपी भी शेयर कर सकते है।
ये भी पढ़ें– EPFO: ईपीएफ को लेकर सरकार का नया आदेश, अब करेंगे होगें ये काम, नहीं तो फंस सकता है मामला
आप अपने मोबाइल पर यूएएन को आसानी से जनरेट कर सकते है इसकी प्रक्रिया आसान है….
आप पुराने यूएएन को एक्टिवेट आसानी से कर सकते है इसके लिए स्टेप वाइज आप प्रक्रिया जान सकते है…
इन नए नियमों के अनुसार आप अपने यूएएन और ईपीएफओ को सही तरह से अपडेट रख सकते है।