शेयर मार्केट, (डिजाइन फोटो)
मुंबई: घरेलू शेयर बाजारों में आज गुरुवार (12 जून) को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर बाजार की धीमी शुरुआत हुई है। बाजार लाल और हरे निशान के बीच संघर्ष करते नजर आए। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 108.02 अंक चढ़कर 82,623.16 अंक पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 38.7 अंक की बढ़त के साथ 25,180.10 अंक पर पहुंचा। बाजार खुलते ही बैंक निफ्टी और मिडकैप इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद बाजार हरे निशान में कारोबार करते दिखे। निफ्टी पर फार्मा स्टॉक्स में आज भी जबरदस्त खरीदारी दिखी। लेकिन आईटी स्टॉक्स कमजोर नजर आए।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के कारोबारी इंडेक्स निफ्टी पर आईटी, रियल्टी, ऑटो जैसे सेक्टर गिरावट पर थे। जबकि, फार्मा इंडेक्स में एक प्रतिशत से ज्यादा के उछाल थे। मीडिया, हेल्थकेयर इंडेक्स में भी बढ़त देखी गई। ओएनजीसी, सन फार्मा, एशियन पेंट, बजाज फिनसर्व, डॉ रेड्डी, सीपला के शेयरों में तेजी रही। वहीं, इंफोसिस, इटर्नल, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट थी। एचसीएल, विप्रो भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रुख, वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और घरेलू शेयर बाजारों की सकारात्मक शुरुआत से रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सात पैसे चढ़कर 85.46 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी की निकासी ने स्थानीय मुद्रा की बढ़त को सीमित किया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, डॉलर के मुकाबले 85.43 पर खुला। फिर 85.46 प्रति डॉलर पर लुढ़क गया जो पिछले बंद भाव से सात पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.53 पर बंद हुआ था।
क्या यूपीआई पेमेंट पर अब देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज? वित्त मंत्रालय ने खत्म कर दिया कंफ्यूजन
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 99.02 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66.81 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 446.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।