भारतीय किसान (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए साल 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत की थी। ऐसे में किसानों के लिए एक बेहद ही अच्छी खबर सामने आ रही हैं। पिछले कुछ दिनों से किसान पीएम किसान निधि योजान की किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसी सिलसिले में एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि पीएम किसान योजना की 19वीं किश्त के अंतर्गत मिलने वाले 2000 रुपये की राशि 5 दिनों के बाद अकाउंट में आ जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री किसान निधि सम्मान योजना के पैसे किसानों के अकाउंट में डालेंगे। वहीं 18वीं किश्त 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र के वाशिम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जारी की थी।
मोदी सरकार पीएम किसान निधि योजना के अंतर्गत दी जाने वाली 18वीं किश्त जारी कर चुकी हैं। उस समय 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के अकाउंट में 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे। इस योजना के अंतर्गत, पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। 3 किश्तों में 2-2 हजार रुपये किसानों के बैंक अकाउंट में डाले जाते हैं।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ई-केवाईसी करना सबसे ज्यादा जरूरी है। आप पीएम किसान की वेबसाइट से घर पर बैठकर ही अपने स्मार्टफोन से ई-केवाईसी कर सकते हैं। इसके लिए आपको http://pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर आपको फॉर्मर कॉर्नर लिखा नजर आएगा। इसके नीचे आपको ई-केवाईसी का विकल्प नजर आएगा। इस पर आपको क्लिक करना होगा। फिर आपको अपना आधार नंबर उसमें डालना होगा। ऐसा करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी रिसीव हो जाएगा। ओटीपी भरते ही आपकी ई-केवाईसी की प्रोसेस पूरी हो जाएगी।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
आपको बता दें कि पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट आपको ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इसकी मदद से किसान आसानी से ये चेक कर सकते हैं कि उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किश्त जारी होगी या नहीं। ये जानने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।