शेयर मार्केट, (डिजाइन फोटो/AI)
Stock Market: शेयर बाजार में निवेश भले ही जोखिम भरा कारोबार माना जाता है, लेकिन कई ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stcok) हैं, जो इस साल 2025 में अब तक बाजार के बाजार के धुरंधर शेयर साबित हुए हैं। इन शेयरों में पैसे लगाने वाले निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न मिला है, जो 6000% तक का है। भले ही सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) इस साल कई वजह से उथल-पुथल में रह, लेकिन इसके बावजूद ये Top Stock साबित हुए हैं।
लिस्ट का पहला शेयर RRP Semiconductor Share है, जो इस साल अब तक टॉप धुरंधर स्टॉक साबित हुआ है और निवेशकों को अब तक 6304% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है। इस दौरान शेयर की कीमत में 10,812.55 रुपये का उछाल आया है। एक साल के अंदर इस शेयर ने 171.50 रुपये से 18,984.05 रुपये का सफर तय किया है। कंपनी का मार्केट कैप भी अब 15070 करोड़ रुपये हो गया है।
2025 का अगला धुरंधर स्टॉक बना है स्वदेशी इंडस्ट्रीज का शेयर (Swadeshi Industries Share), जिसमें पैसे लगाने वालों को सालभर में 5,269% का धांसू रिटर्न हासिल हुए है। इस साल शेयर की तेज रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसकी कीमत करीब 2 रुपये से बढ़कर 156 रुपये के पार पहुंची है। शेयर के रॉकेट की रफ्तार से भागने के चलते इस स्मॉलकैप कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 169.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
डिफेंस और ड्रोन टेक्नोलॉजी बेस्ड कंपनी आरआरपी डिफेंस का शेयर इस साल बाजार में तगड़े उतार-चढ़ाव के बावजूद तीसरा धुरंधर बनकर सामने आया है RRP Defence Share सालभर में ये शेयर अपने निवेशकों को 4418% का मल्टीबैगर रिटर्न देकर इस लिस्ट में शामिल हुआ है। RRP Defence Share Price 20 रुपये से 917 रुपये तक पहुंचा है और इसका Market Cap बढ़कर 1260 करोड़ रुपये हो गया है।
111 रुपये से 4500 रुपये के पार पहुंचकर मिडवेस्ट गोल्ड लिमिटेड का शेयर भी स्टॉक मार्केट बना है। इस शेयर में पैसे लगाने वालों को सालभर में 40005% का ताबड़तोड़ रिटर्न हासिल हुआ है। न केवल सालभर में, बल्कि बीते छह महीने में ही Midwest Gold Stock ने अपने निवेशकों के पैसे को पांच गुना बढ़ा दिया है और इस दौरान 438 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 5060 करोड़ रुपये है।
ये भी पढ़ें: हुंडई-LG के बाद सैमसंग की बारी! भारतीय शेयर बाजार में आएगा साल का सबसे बड़ा IPO? जानें क्या है प्लान
इस साल रॉकेट की रफ्तार से भागते हुए अपने निवेशकों को मालामाल करने वाले स्टॉक्स की लिस्ट में अगला धुरंधर शेयर है स्वान डिफेंस एंड हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर (Swan Defence Share), जिससे सालभर में मिले मल्टीबैगर रिटर्न का आंकड़ा 3397% रहा है। इस दौरान शेयर का भाव 37 रुपये से चढ़कर 1322 रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी का मार्केट कैप 6970 करोड़ रुपये है और इसका 52 वीक का हाई 1322 रुपये है।