शेयर बाजार (सांकेतिक तस्वीर)
नवभारत बिजनेस डेस्क: शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। अक्षय तृतीया पर शेयर बाजार लाल निशान के साथ खुले। निफ्टी 55.30 अंक यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 24,274.65 पर रहा, वहीं सेंसेक्स 170 अंक के नीचे यानी 0.21 फीसदी गिरावट के साथ 80,105.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
मंगलवार को शेयर बाजार उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बाद मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज जैसी प्रमुख कंपनियों में भारी खरीदारी और विदेशी संस्थागत निवेशकों के प्रवाह ने घरेलू बाजार को समर्थन देने का काम किया।
शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन काफी उथल-पुथल भरा रहा। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 70.01 अंक यानी 0.09 प्रतिशत बढ़कर 80,288.38 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि कारोबार के दौरान एक वक्त ऐसा भी रहा जब ये 442.94 अंक बढ़कर 80,661.31 पर पहुंच गया था, लेकिन बाद में नीचे आ गया। इसी प्रकार निफ्टी भी 7.45 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,335.95 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार में तेजी का लगातार दूसरा दिन रहा। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 1,005.84 अंक से उछलकर 80,218.37 और निफ्टी 289.15 अंक बढ़कर 24,328.50 के साथ बंद हुए थे।
शेयर मार्केट के जानकारों का मानना है कि भले ही बाजार की शुरुआत लाल निशान से हुई है लेकिन अक्षय तृतीया के त्यौहार के चलते बाजार बंद होने तक बाजार अपनी रफ्तार पकड़ सकता है। शेयर के नजरिए से अक्षय तृतीया एक बड़ा त्यौहार है क्योंकि इस दिन लोग बड़ी संख्या में खरीदारी करते है जिसका निश्चित रूप से बाजार पर असर पड़ेगा।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव को लेकर राजनीतिक चिंताओं के बीच सतर्कता के कारण बाजार में काफी हद तक उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसके अलावा पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के मिले-जुले नतीजों ने फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के अनुमानों में गिरावट का जोखिम बढ़ा दिया है। जानकारों की मानें तो 2025 की पहली तिमाही के नतीजे कई कंपनियों के लिए अच्छे साबित नहीं रहे हैं, जिसके चलते निवेशकों का भरोसा बाजार से कम हुए है।