स्टारबक्स (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : भारत में युवाओं के बीच सबसे चर्चित और लोकप्रिय अमेरिकी कॉफी ब्रांड स्टारबक्स फिर से एक बार सुर्खियों में है। इस कंपनी ने एक नया नियम जारी किया है, जिसकी चर्चाएं जोरों शोरों से की जा रही है।
इस नई पॉलिसी के अंतर्गत, अगर आप कैफे का फ्री वाई फाई यूज करना चाहते हो या वॉशरूम यूज करना चाहते हो, तो ऐसा करने के लिए अब आपको कैफे से कुछ ना कुछ खरीदना जरूरी होगा। जिसका सीधा मतलब है कि अगर आप एक बार स्टारबक्स में एंट्री लेते हैं, तो आपको उनकी सर्विस का उपयोग करना ही होगा। ये नया नियम 27 जनवरी से लागू किया जाने वाला है।
स्टारबक्स ने अपने आधिकारिक बयान में ये कहा है कि कंपनी अपनी उस पॉलिसी में बदलाव करने जा रही है, जिसके अंतर्गत पहले जैसे उनके स्टोर में कोई भी एंट्री ले सकता था। हालांकि नए नियमों के अंतर्गत अब सिर्फ पेमेंट करने वाले कस्टमर्स को ही प्रायोरिटी दी जाने वाली है। स्टारबक्स के प्रवक्ता जेसी एंडरसन ने इस बारे में कहा है कि हालांकि पहले से ही कई स्टोर्स में ये नियम लागू है। हम ये चाहते हैं कि हमारे स्टोर में आने वाले कस्टमर्स खुद को सहज महसूस करवाएं। जिसके लिए एक सही माहौल बनाने की जरूरत है।
स्टारबक्स के इस नए कोड ऑफ कंडक्ट के अंतर्गत, कैफे में बैठकर शराब का सेवन करने, स्मोकिंग करने, ड्रग्स का सेवन करने जैसी एक्टिविटीज पर अब पैनी नजर रखी जाने वाली है। अगर कोई ऐसा करता हुआ नजर आता है, तो उसे तुरंत कैफे से बाहर निकालने के लिए कहा जा सकता है। अगर जरूरत पड़ी तो पुलिस की भी सहायता ली जा सकती है। कैफे में काम करने वाले स्टाफ को इन नए नियमों की जानकारी देने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है।
गौरतलब है कि, साल 2018 में फिलाडेल्फिया में स्टारबक्स के एक स्टोर से दो अश्वेत लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। स्टोर मैनेजर के कहने पर ऐसा किया गया था। ये दोनों वीजिटर्स ना तो स्टोर में कुछ खरीद रहे थे और ना ही अपनी जगह से हिल रहे थे। नस्लीय भेदभाव के इस मामले ने जैसे ही तूल पकड़ी, कंपनी को अपनी वेबसाइट पर आकर माफी मांगी थी।