सोने-चांदी का भाव, (डिजाइन फोटो)
Silver Price Crash Today: घरेलू सर्राफा बाजार में लगातार सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते कारोबारी दिन बुधवार को जहां दोनों कीमती धातुओं के भाव में तेजी रही, वहीं आज गुरुवार को ये अचानक औंधे मुंह नीचे गिर गईं। चांदी का भाव देखते ही देखते क्रैश हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी दो प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ 4000 रुपये से अधिक लुढ़ककर कारोबार कर रही थी। जबकि, सोना भी भर-भराकर टूटा है और MCX Gold Rate करीब 1000 रुपये घट गया।
सबसे पहले बताते हैं चांदी की कीमत में आई इस बड़ी गिरावट (Silver Price Fall) के बारे में, तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 5 मार्च की एक्सपायरी वाली चांदी का वायदा भाव अपने पिछले बंद के मुकाबले टूटकर खुला और दोपहर 2.30 बजे पर Silver Price 4,223 रुपये या 2.23% की गिरावट के साथ 1,78,129 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा था।
सिर्फ वायदा कारोबार में ही नहीं, बल्कि घरेलू मार्केट में भी सिल्वर की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज की गई है। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, बीते कारोबारी दिन बुधवार को चांदी का भाव (Silver Rate) शाम के समय 1,78,190 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था, लेकिन गुरुवार को कारोबार की शुरुआत होने पर ये भारी गिरावट लेकर 1,75,713 रुपये प्रति किलो पर खुली। इस हिसाब से देखें, तो घरेलू मार्केट में प्रति किलो चांदी 2477 रुपये तक सस्ती हो गई है।
चांदी के इतर अगर सोने की कीमत की की बात करें तो गुरुवार को यह सस्ती हुई है। एमसीएक्स पर 5 फरवरी की एक्सपायरी वाले सोने की कीमत 835 रुपये की गिरावट लेकर 1,29,627 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रही थी। वहीं घरेलू मार्केट में गोल्ड प्राइस को देखें तो आईबीजेए के मुताबिक, 24 कैरेट सोना बुधवार को 1,28,214 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था और गुरुवार को इसका ओपनिंग प्राइस 1,27,755 रुपये रहा यानी गोल्ड झटके में 459 रुपये सस्ता हुआ।
यहां ध्यान रहे कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर अपडेट किए जाने वाले Gold-Silver Rates देशभर में एक समान रहते हैं, लेकिन ज्वेलरी खरीदने पर इसमें 3 फीसदी की जीएसटी (Gold GST) और मेकिंग चार्ज भी देना होता है, जिससे इसकी कीमत में इजाफा हो जाता है।
ये भी पढ़ें: चार दिनों की गिरावट से संभला शेयर बाजार, हरे निशान में बंद हुआ सेंसेक्स; निफ्टी 26,000 के पार
सोना-चांदी की कीमत में अचानक आई बड़ी गिरावट के पीछे के कारणों की बात करें, तो बीते कुछ समय में ट्रेडर्स ने जमकर प्रॉफिट बुकिंग की है, जिसके चलते इंटरनेशनल मार्केट से लेकर घरेलू बाजारों तक में सोना फिसला है। इसके अलावा पिछले कुछ समय में भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर आए पॉजिटिव अपडेट्स के चलते भी लोन सुरक्षित निवेश ठिकाने की ओर अपने रुख में कमी ला रहे हैं। बहरहाल, शादियों के सीजन में सोना-चांदी सस्ते होने से ग्राहकों ने राहत की सांस ली है।
Ans: मांग-आपूर्ति, डॉलर रेट और वैश्विक बाजार के उतार-चढ़ाव से सोने की कीमत रोज बदलती है।
Ans: आयात शुल्क, GST और वैश्विक कीमतें बढ़ने से भारत में सोना महंगा होता है।
Ans: इंडस्ट्रियल डिमांड और कॉमोडिटी मार्केट की तेज हलचल से चांदी में वोलैटिलिटी ज्यादा रहती है।
Ans: हां, डॉलर मजबूत होने पर रुपये में सोना महंगा हो जाता है क्योंकि भारत सोना आयात करता है।
Ans: शादी और त्योहारों में मांग बढ़ने से सोना महंगा हो जाता है।