(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन यानी की सोमवार, 8 सितंबर को तेजी के संकेत मिल रहे हैं। जहां शुरुआती कारोबार में बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में खुले। मार्केट खुलते ही सेंसेक्स 204.90 अंक या 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 66.30 अंक या 0.27 प्रतिशत उछलकर 24,807.30 पर पहुंच गया।
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डाले तो रियल्टी में हल्की तेजी नजर आ रही है और यह 46 अंकों से अधिक बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। सर्विस सेक्टर में मामूली बढ़त है, लेकिन यह हरे और लाल निशान के बीच संघर्ष करता नजर आ रहा है। वहीं पावर सेक्टर में करीब 48 अंकों की उछाल देखी जा रही है। इस इंडेक्स में अडानी पावर नंबर-1 पर बना हुआ है। वहीं, दूसरे नंबर पर भारतीय इलेक्टॉनिक्स लिमिटेड नजर आ रहा है।
गौरतलब है कि भारत पर अमेरिकी टैरिफ को लेकर दोनों देश की बीच संबंधों में खट्टास नजर आने लगी है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेहतरीन पीएम और अच्छा दोस्त बताया है। ट्रंप के इस बयान का स्वागत करते हुए पीएम मोदी ने भारत-अमेरिका के बीच दूरदर्शी और ग्लोबल पार्टनरशिप को अहम बताया। आज ब्राजील में BRICS देशों की वर्चुअल बैठक हो रही है, जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर हिस्सा लेंगे। इस बैठक में ट्रंप टैरिफ और ट्रेड पॉलिसी पर चर्चा होगी, जो वैश्विक ट्रेड मार्केट पर असर डाल सकती है। इस खबर से घरेलू शेयर बाजार को समर्थन मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: अब बिना गारंटी मिलेगा ₹20 लाख का लोन, मोदी सरकार ने इन लोगों को दिया बड़ा तोहफा; देखें पूरी डिटेल
शुक्रवार को FII ने कुल 1,900 करोड़ रुपए की बिकवाली की थी, जबकि घरेलू फंड्स ने 1,800 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। आज भी विदेशी और घरेलू निवेशकों के रुख पर नजर रहेगी। इससे बाजार में दिशा तय होगी। इसके साथ ही Vedanta ने JP Associates के लिए 17,000 करोड़ रुपए की सबसे बड़ी बोली लगाई है। वहीं Adani Power ने भूटान की कंपनी के साथ मिलकर 570 मेगावॉट का हाइड्रो प्रोजेक्ट लगाने का करार किया है, जिसमें करीब 6,000 करोड़ रुपए का निवेश होगा। ये दोनों बड़ी डील्स आज स्टॉक्स पर तेजी या कमजोरी दिखाने का कारण बन सकती हैं।