शेयर मार्केट, (डिजाइन फोटो)
मुंबई: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज शुक्रवार, (4 जुलाई 2025) को घरेलू शेयर बाजार में थोड़ी नरमी देखी जा रही है। जहां शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 67.34 अंक की बढ़त के साथ 83,306.81 अंक पर खुला। वहीं, एनएसई निफ्टी 23.55 अंक चढ़कर 25,428.85 अंक पर कारोबार के लिए ओपेने हुआ। बाद में दोनों में उतार-चढ़ाव का रुख रहा और वे सपाट कारोबार करने लगे। सेंसेक्स 13.55 अंक की गिरावट के साथ 83,221.65 अंक पर और निफ्टी 4.15 अंक फिसलकर 25,400.40 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाभ में रहे। हालांकि ट्रेंट, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और मारुति के शेयर नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225 और चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट फायदे में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।
बैंक निफ्टी में 80 अंकों की तेजी थी और ये 56,840 के आसपास कारोबार कर रहा था। ऑटो और मेटल इंडेक्स में कमजोरी दिखी, जबकि रियल्टी इंडेक्स में भी हल्की गिरवाट दर्ज की गई। वहीं, NBFC, IT, FMCG जैसे शेयरों में तेजी रही। निफ्टी पर बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, श्रीराम फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड, एम एंड एम जैसी कंपनियों के शेयर टॉप गेनर्स रहे। जबिक, ट्रेंट, टाटा स्टील, एसबीआई लाइफ, जेएसडब्ल्यू स्टील, अपोलो हॉस्पिटल और ग्रासिम के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
अमेरिकी बाजार गुरवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68.51 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) गुरवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने कुल 1,481.19 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 1,333.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
सिर्फ पैकिंग देख समझ जाएंगे की दवा सस्ती या महंगी, नियमों में होने जा रहा बदलाव
इस बीच आज भी बाजार के लिए सुस्त संकेत थे। बाजार लगातार तीन दिनों से गिर रहे हैं। हालांकि, ट्रेडिंग एक दायरे में ही हो रही है। अगर ग्लोबल बाजारों की बात करें तो कल अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का ‘Big Beautiful Bill’ पास हो गया। इस बीच नैस्डैक, S&P लाइफ हाई पर गए थे तो डाओ 344 अंक उछला था।