शेयर मार्केट, (डिजाइन फोटो)
Share Market Today: घरेलू शेयर बाजार में आज बुधवार, (30 जुलाई, 2025) को तेजी के संकेत मिल रहे हैं। जहां शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 156.24 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 81,494.19 पर खुला। वहीं, एनसएसई का निफ्टी 22.65 अंक या 0.09 प्रतिशत की उछाल के साथ 24,843.75 पर शुरूआत की। सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में एल एंडी टी, भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, सनफार्मा, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलिवर, एशियन पेंट, आईसीआईसीआई बैंक और इंटर्नल के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।
सेक्टोल इंडेक्स की बात करें तो बीएएई मिडकैप में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है और यह 17.24 अंक या 0.04 प्रतिशत गिरकर 46,008.49 पर कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप इंडेक्स में बड़ी उछाल देखने को मिल रही है और यह इंडेक्स 232.04 अंक या 0.43 % बढ़कर 54,022.16 पर बना हुआ है। वहीं लार्ज कैप इंडेक्स में भी हल्की तेजी बनी हुई है। इसमें एल एंट टी लगभग 4 प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप पर है, जबकि टाटा मोटर्स भारी गिरावट के साथ सबसे नीचे बनी हुई है।
वैश्विक और घरेलू आर्थिक मोर्चों से जुड़ी कई अहम खबरें सामने आई हैं, जिसने बाजार को मजबूती मिली है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को धमकी देते हुए 20-25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय मुद्र कोष (IMF) ने भारत की सकल घरेूल उत्पाद (GDP) ग्रोथ के अनुमाना को बढ़ा दिया है। इस बीच बाजारों में मुनाफावसूली दिखी, जबकि कई कंपनियों के नतीजे और नए IPOs निवेशकों की नजर में हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत के साथ अब तक ट्रेड डील पूरी नहीं हुई है और भारत अपने दोस्त अमेरिका पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाता है। ऐसे में उन्होंने भारत पर 20-25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। इस बयान के बीच अमेरिकी बाजारों में मुनाफावसूली दिखी। डाओ करीब 200 अंक टूटकर बंद हुआ, लेकिन इंट्राडे में S&P 500 ने लगातार सातवें दिन और नैस्डैक ने लगातार पांचवें दिन लाइफ हाई को छुआ।
ये भी पढ़ें: स्विस बैंक में तीन गुना बढ़ा भारतीयों का पैसा, संसद में सरकार ने दिए आंकड़े
विदेशी निवेशकों ने लगातार सातवें दिन बिकवाली जारी रखी और मंगलवार को कैश सेगमेंट में 4600 करोड़ समेत कुल 2550 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इसके उलट घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 6100 करोड़ से ज्यादा की खरीदारी कर बाजार को सपोर्ट दिया। IMF ने भारत की GDP ग्रोथ अनुमान को 6.2 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.4 प्रतिशत कर दिया है।