शेयर मार्केट, (डिजाइन फोटो)
Share Market Today: घरेलू शेयर बाजार में आज बुधवार को कमजोर शुरुआत देखने को मिल रही है। जहां बीएसई सेंसेक्स 36.24 अंक या 0.04 परसेंट टूटकर 82,534.66 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी 50 अपने पिछले बंद से 0.80 अंक की मामूली बढ़त के साथ 25,196.60 पर कारोबार के लिए ओपेन हुए। हालांकि, बाजार खुलने के बाद ही दोनों सेंसेक्स लाल निशान में दिखने लगे और सेंसेक्स 194 अंक तक लुढ़क गया, जबकि निफ्टी भी 50 अंक के करीब गिरकर कारोबार कर रहा है।
लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद बीते दिन यानी की मंगलवार को घरलेू शेयर बाजार में हरियाली लौटी और निवेशकों में उत्साह देखा गया। कारोबार के आखिरी में सेंसेक्स 317.45 अंक या 0.39 प्रतिशत उछलकर 82,570.91 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 113.50 अंक या 0.45 प्रतिशत चढ़कर 25,195.80 पर बंद हुआ।
बता दें कि शुरुआती कारोबार में फार्मा लाल निशान में कारोबार करते नजर आया है। हालांकि, आज मेटल सेक्टर में बिकवाली में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं आईटी सेक्टर गिरावट में कारोबार शुरु करने के थोड़ी देर बाद ही हरे निशान में ट्रेड करते नजर आया। निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.35 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है।
अमेरिकी शेयर बाजार में मंगलवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला। जहां नैस्डैक और S&P 500 जैसे टेक-हैवी इंडेक्स ने एक बार फिर ऑल टाइम हाई को छुआ। वहीं, वहीं डाओ जोंस बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। जाओ जोंस में कमजोरी की मुख्य वजह अमेरिका में महंगाई का बढ़ना रहा, जिससे बाजार में ब्याज दरों को लेकर चिंता फिर गहरा गई है। इस बीच भारतीय बाजारों पर भी इसका असर दिखने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे महंगा शहर बना सिंगापुर, इस लिस्ट में अपनी मुंबई भी शामिल
जून में अमेरिका की खुदरा मंहगाई में 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई और यह सालाना आधार पर 2.7 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो पिछले 4 महीनों का हाई लेवल है। यह आंकड़ा भले ही अनुमान के अनुरूप रहा हो, लेकिन निवेशकों ने इसे फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों को लंबा समय तक ऊंचा रखने के संकेत के रूप में देखा। नतीजा यह हुआ कि डाओ करीब 450 अंक टूटकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ।