शेयर मार्केट, (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Share Market Update Today: भारतीय शेयर मार्केट में आज बुधवार, 15 अक्टूबर को तेजी के संकेत देखने को मिल रहे हैं। जहां बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार के लिए खुले। ट्रेडिंग के दौरान बीएसई सेंसेक्स 212.05 अंक या 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,242.03 पर कारोबार करने लगा। वहीं, खबर लिखे जाने तक एनएसई निफ्टी 36.45 अंक या 0.14 प्रतिशत चढ़कर 25,181.95 पर पहुंच गया।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज मिडकैप, स्मॉलकैप और लार्जकैप कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है, जहां ये तीनों इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।ऑटो सेक्टर में आज बंपर उछाल देखने को मिल रही है, जहां यह इंडेक्स 138 अंकों से अधिक की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। बैंकिंग सेक्टर पर नजर डाले तो इसमें 150 अंकों की तेजी बनी हुई। इस इंडेक्स में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टॉप पर बना हुआ है।
वैश्विक और घरेलू संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार का मूड बेहद दिलचस्प रहने वाला है। कल की तेज गिरावट के बाद अब निवेशक यह देखने को उत्सुक हैं कि क्या घरेलू खरीदारी और विदेशी संकेत बाज़ार को संभाल पाएंगे या नहीं। सुबह गिफ्ट निफ्टी 80 अंकों की बढ़त के साथ 25,280 के पास ट्रेड कर रहा था, जिससे शुरुआती रिकवरी के संकेत मिल रहे थे, बाजार खुलने के साथ ही ऐसा होता हुआ दिख भी रहा है।
बीते कारोबारी सत्र में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर कुल 7,048 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) लगातार 35वें दिन खरीदार बने रहे और लगभग 3,700 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। यह संकेत देता है कि बाजार में लोकल फंड्स अब भी भरोसे के साथ बने हुए हैं और गिरावट में खरीदारी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में लौटी हरियाली, खुलते ही रॉकेट बना सेंसेक्स; HCL टेक के शेयरों में बंपर उछाल
वैश्विक बाजारों की बड़ी सुर्खी रही डोनाल्ड ट्रंप की चीन को सोयाबीन ट्रेड पर धमकी। ट्रंप ने चीन को चेतावनी दी है कि अगर वह अमेरिका से सोयाबीन नहीं खरीदेगा तो उसके साथ पूरा व्यापार खत्म कर दिया जाएगा। इस बयान से एशियाई बाजारों में शुरुआती उतार-चढ़ाव देखने को मिला, हालांकि अमेरिकी बाजार दिन के अंत में कुछ संभल गए।