(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Share Market Update Today: भारतीय शेयर बाजार में आज मंगलवार, 14 अक्टूबर को तेजी के संकेत देखने को मिल रहे हैं। जहां बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी कारोबार के लिए हरे निशान में खुले। ट्रेडिंग के साथ बीएसई सेंसेक्स 202.52 अंक या 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,529.57 पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 71.70 अंक या 0.28 प्रतिशत की उछाल के साथ 25,299.05 पर कारोबार कर कर रहा है।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज स्मॉलकैप, मिडकैप और लार्जकैप में बंपर उछाल देखने को मिल रही है, ये तीनों इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते हुए नजर आ रहे हैं। ऑटो सेक्टर की बात करें तो इसमें मामूली गिरावट देखी जा रही है और यह लाल निशान में कारोबार कर रहा है। बैंकिंग सेक्टर में भी हल्की गिरावट देखी जा रही है। एनर्जी सेक्टर के शयरों में 90 अंकों से अधिक की तेजी बनी हुई है।
आज ग्लोबल और घरेलू बाजारों में कई अहम संकेत देखने को मिले। एक तरफ अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त रिकवरी दर्ज हुई है, तो दूसरी ओर सोना-चांदी ने नए रिकॉर्ड हाई बना दिए हैं। जिसका असर आज शेयर बाजार पर देखा जा रहा है। वहीं घरेलू मोर्चे पर महंगाई दर में बड़ी गिरावट, LG Electronics की लिस्टिंग, और कई बड़ी कंपनियों के नतीजे आज बाजार की दिशा तय करेंगे।
चीन के साथ ट्रेड टेंशन घटने की उम्मीद और रेट कट की अटकलों के बीच सोमवार को अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली। डाओ जोन्स 600 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ। नैस्डैक ने 500 अंकों की छलांग लगाई और दिन की ऊंचाई पर क्लोज हुआ। S&P 500 में 27 मई के बाद की सबसे बड़ी 100 अंकों की तेजी दर्ज हुई। इस रैली के पीछे प्रमुख कारण रहे- रेट कट की बढ़ती उम्मीदें, अमेरिका-चीन संबंधों में नरमी, और मजबूत टेक्नोलॉजी स्टॉक्स की खरीदारी।
ये भी पढ़ें: करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी! इस दिन आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त; जानें पूरी डिटेल
सितंबर महीने में देश की कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) रिटेल महंगाई घटकर 1.5% के पास आ गई, जो 8 साल का निचला स्तर है. यह लगातार 7वां महीना है जब महंगाई RBI के 4% टारगेट से नीचे रही है। यह गिरावट निवेशकों के लिए राहत भरी खबर है और RBI की पॉलिसी पर भी सकारात्मक असर डाल सकती है। वहीं, सोमवार को FIIs ने लगातार चार दिन की खरीदारी के बाद 3,577 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, घरेलू फंड्स (DIIs) ने लगातार 34वें दिन भी 2,300 करोड़ से ज्यादा की खरीदारी कर मार्केट को सपोर्ट दिया।