शेयर मार्केट, (कॉन्सेप्ट फोटो)
Share Market Update Today: भारतीय शेयर बाजार में आज सोमवार, 10 नवंबर को तेजी के संकेत देखने को मिल रहे हैं। जहां बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी आज कारोबार के लिए हरे निशान में खुले। ट्रेड के साथ बीएसई सेंसेक्स 141.18 अंक या 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 83,357.46 पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 36.20 अंक या 0.14 प्रतिशत की मामूली उछाल के साथ 25,528.50 पर कारोबार करने लगा।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज मिडकैप और लार्जकैप मे तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, स्मॉलकैप में गिरावट देखा जा रहा है। ऑटो सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रहा है। जहां यह सेंसेक्स 19 अंकों की मामूली गिरावट के बाद 59,755.36 अंकों पर ट्रेड कर रहा है। बैंकिंग सेक्टर 104 अंकों की बढ़त बनी हुई है। यहां इंडसइंड बैंक टॉप परफॉर्मर बना हुआ है।
बाजार में ओपनिंग थोड़ी फ्लैट दिखी थी, इसके बाद इंडेक्स उछलते नजर आए थे। शुक्रवार की क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 18 अंक नीचे 83,198 पर खुला। निफ्टी 11 अंक ऊपर 25,503 पर खुला। बैंक निफ्टी 30 अंक नीचे 57,846 पर खुला और करेंसी मार्केट में रुपया 1 पैसे कमजोर 88.67/$ पर खुला था।
ग्लोबल मोर्चे पर राहत और घरेलू स्तर पर मजबूती दिखाने वाले आंकड़ों ने सेंटीमेंट को सपोर्ट दिया है। गोल्डमैन सैक्स ने भारतीय बाजार पर अपना आउटलुक अपग्रेड करते हुए रेटिंग को “ओवरवेट” कर दिया है। ब्रोकरेज ने निफ्टी के लिए 2026 के अंत तक 29,000 का टार्गेट दिया है। इसके अनुसार, मजबूत अर्निंग ग्रोथ, बेहतर डोमेस्टिक फ्लो और रिफॉर्म ड्रिवन इकॉनमी भारत के लिए आने वाले सालों में बड़ी ताकत साबित होंगे।
लगातार छह दिन बिकवाली के बाद विदेशी निवेशकों (FIIs) ने शुक्रवार को कैश मार्केट में ₹4,600 करोड़ की खरीदारी की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार 50वें दिन ₹6,675 करोड़ का निवेश किया। हालांकि इन आंकड़ों में भारती एयरटेल की ₹10,350 करोड़ की ब्लॉक डील भी शामिल है।
ये भी पढ़ें: सोमवार को रहेगी गिरावट…या लौटेगी तेजी। इस हफ्ते कैसा रहेगा शेयर बाजार; जानें एक्सपर्ट की राय
अमेरिका में 40 दिन से जारी इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन अब खत्म होने की उम्मीद है। फंडिंग बिल को सीनेट में पास कराने के लिए डेमोक्रेट्स की मदद मिल सकती है। इसी उम्मीद में शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में जोरदार रिकवरी देखी गई। डाओ जोन्स 500 अंकों की रिकवरी के बाद 75 अंक ऊपर बंद हुआ और नैस्डैक 450 अंक संभलकर सिर्फ 50 अंक नीचे बंद हुआ। इसका असर एशियाई बाजारों पर भी दिख रहा है। GIFT निफ्टी 25,575 के पास सपाट, जबकि डाओ फ्यूचर्स 100 अंक मजबूत दिख रहा है।