शेयर मार्केट, (कॉन्सेप्ट फोटो)
Share Market India Update: भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। गुरुवार, 29 जनवरी 2026 को बाजार सपाट खुलने के बाद बिकवाली के दबाव में लाल निशान पर आ गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे निवेशकों में बजट से पहले सावधानी का माहौल देखा जा रहा है।
भारतीय घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को कारोबार की शुरुआत में काफी अस्थिर नजर आया। बाजार की शुरुआत तो लगभग सपाट हुई थी, लेकिन देखते ही देखते निवेशकों की मुनाफावसूली ने बेंचमार्क इंडेक्स को नीचे धकेल दिया। शुरुआती कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स 248.48 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 82,096.20 अंक पर आ गया। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी गिरावट से अछूता नहीं रहा और 63.50 अंक या 0.25 प्रतिशत फिसलकर 25,279.25 अंक के स्तर पर पहुंच गया। यह गिरावट विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि निफ्टी अब 25,300 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे कारोबार कर रहा है।
आज की गिरावट ने बुधवार को बाजार में आई शानदार तेजी पर ब्रेक लगा दिया है। गौरतलब है कि बुधवार को बाजार में जोरदार खरीदारी देखी गई थी, जहाँ 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 487.20 अंक उछलकर 82,344.68 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, 50 शेयरों वाला निफ्टी 167.35 अंक की बढ़त के साथ 25,342.75 के पार निकल गया था। विशेषज्ञों का मानना है कि कल की बढ़त के बाद आज बाजार में तकनीकी सुधार (Technical Correction) और मुनाफावसूली हावी रही, जिसके कारण सूचकांक लाल निशान पर फिसल गए।
बाजार की इस गिरावट के पीछे आगामी केंद्रीय बजट 2026 को भी एक बड़ा कारण माना जा रहा है। निवेशक बजट से पहले बड़े दांव लगाने से बच रहे हैं और ‘वेट एंड वॉच’ की रणनीति अपना रहे हैं। बजट में होने वाली घोषणाओं, टैक्स ढांचे में बदलाव और राजकोषीय घाटे के लक्ष्यों को लेकर बाजार में एक तरह की अनिश्चितता बनी हुई है।, अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, कारोबारी जगत की नजरें अब पूरी तरह से बजट की ब्रेकिंग अपडेट्स पर टिकी हैं, जो बाजार की अगली दिशा तय करेंगी।
यह भी पढ़ें: Economic Survey 2026: आज संसद में पेश होगा सरकार का पूरा लेखा-जोखा, जानें क्या होगा खास, कहां देखें लाइव
शेयर बाजार में जहां सुस्ती का माहौल है, वहीं सर्राफा बाजार (Bullion Market) में जबरदस्त हलचल देखी जा रही है। सोने और चांदी की कीमतों ने आज सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और कीमतें आसमान छू रही हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, चांदी के भाव 15,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ गए हैं, जिससे इसकी कीमत 3.85 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के पार निकल गई है। वहीं, सोने की कीमतों में भी 5,000 रुपये की भारी मजबूती देखी गई है। सुरक्षित निवेश के तौर पर कीमती धातुओं की बढ़ती मांग ने इनकी कीमतों को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।
बाजार में बिकवाली के दबाव के चलते कई शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली। हेरिटेज के शेयर 8 फीसदी से ज्यादा टूट गए। फाइव स्टार बिजनेस में 5.55 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वहीं वैभव ग्लोबल के शेयर करीब 5 फीसदी फिसले। इसके अलावा रिलायंस पावर, सैजिलिटी इंडिया और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई, जबकि मोतीलाल ओसवाल फाइनेंस के शेयर करीब 5 फीसदी नीचे आ गए।