शेयर बाजार (फाइल फोटो )
मुंबई : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन एशियाई बाजारों में सुस्ती का असर शेयर मार्केट पर भी होता हुआ नजर आ रहा है। शुक्रवार के दिन प्री ओपनिंग सेशन में बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में गिरावट देखने के लिए मिल रही है। इसके अलावा, मुद्रा विनिमय बाजार से एक अच्छी खबर आ रही है जिसके आधार पर ये पता चल रहा है कि आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ है।
आज के प्री ओपनिंग सेशन में बीएसई के सेंसेक्स में 219 अंक की गिरावट दर्ज की गई है और इस गिरावट के साथ ये 81,414.02 अंक पर पहुंच गया है। साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 53.6 अंक नीचे गिरकर 24,780 अंक पर रहा है। हालांकि एक्सपर्ट्स ने ये कहा है कि घरेलू सकल उत्पाद यानी जीडीपी के आंकड़े जारी होने से पहले ही इंवेस्टर्स ने सतर्क रुख अपना लिया है।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर नुकसान में रहे। लार्सन एंड टूब्रो, अदाणी पोर्ट्स, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), नेस्ले, सन फार्मा और मारुति के शेयर लाभ में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, शंघाई एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकरात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
कच्चे तेल में गिरावट आने के कारण और विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने के कारण शुक्रवार को प्री ओपनिंग सेशन में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 19 पैसे मजबूत होकर 85.29 प्रति डॉलर पर पहुंच गया है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया 85.35 प्रति डॉलर पर खुला। फिर प्री ओपनिंग सेशन में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.29 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 19 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया गुरूवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.48 पर बंद हुआ। इस बीच, 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 99.36 पर रहा।
फेल हो गया ट्रंप कार्ड, अमेरिकी अर्थव्यवस्था को पहली तिमाही में लगा झटका
इंटरनेशनल स्टैंडर्ड ब्रेंट क्रूड 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.84 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक यानी एफआईआई बृहस्पतिवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 884.03 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)