शेयर मार्केट (सौजन्य : सोशल मीडिया)
मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद शेयर बाजार के रुख में भी आज परिवर्तन देखने को मिल रहा है। महायुति की शानदार जीत का सीधा असर घरेलू बाजार पर भी होता हुआ दिखायी दे रहा है। सोमवार को बाजार खुलने पर निवेशकों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है। आज प्री ओपनिंग सेशन में उछाल के संकेत हासिल हुए हैं। इतना ही नहीं मुद्रा विनिमय बाजार में भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी देखी जा रही है।
सोमवार के शुरूआती कारोबार में बीएसई के सेंसेक्स ने 1,289.89 अंक की बढ़त हासिल की है और इस बढ़त के साथ ये इंडेक्स 80,407 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। साथ ही एनएसई के निफ्टी में भी प्री ओपनिंग सेशन में 405.25 अंक की मजबूत बढ़त देखने को मिली है और इस बढ़त के साथ ये 24,312.50 अंक पर पहुंच गया है।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 28 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुलते हुए देखे जा सकते हैं। एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, एमएंडएम और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों के शेयरों में आज के कारोबार में बढ़त देखने को मिल रही है। हालांकि इंफोसिस और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में आज गिरावट दर्ज हुई है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें :- प्रोटोकॉल ने अदाणी को मुसीबत से बाहर निकाला, विदेशी नागरिक को सीधे नहीं बुला सकती है US SEC
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.38 प्रति डॉलर पर खुला और फिर 84.35 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 6 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.41 पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने ये जानकारी दी है कि डॉलर इंडेक्स के उच्चतम स्तर और रूस-यूक्रेन संघर्ष के बढ़ने के कारण पिछले हफ्ते कच्चे तेल की कीमतों में लगभग 5 प्रतिशत की बढ़त हुई है।
इस बीच, 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 106.93 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.01 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक यानी एफआईआई शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,278.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।