कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स - सोशल मीडिया)
मुंबई : गुरूवार के दिन शेयर बाजार का कारोबार काफी मंद नजर आ रहा है। आज प्री ओपनिंग सेशन में बाजार लाल निशान पर खुला था। घरेलू बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में आज गिरावट दिखायी दे रही है। साथ ही मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का कारोबार सीमित रहा है।
बीएसई का सेंसेक्स आज प्री ओपनिंग सेशन में 578.3 अंक की गिरावट के साथ 81,018.33 अंक पर ट्रेड कर रहा है। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का निफ्टी भी आज 203.45 अंक फिसलकर 24,610 अंक पर कारोबार कर रहा है। हालांकि कुछ देर बाद ही इन दोनों सूचकांकों में और भी ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का सेंसेक्स 746.48 अंक फिसलकर 80,832.82 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 233.80 अंक की गिरावट के साथ 24,575.65 अंक पर कारोबार करने लगा।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। अदाणी पोर्ट्स और इंडसइंड बैंक के शेयरों को फायदा हुआ है। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225, और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे जबकि शंघाई एसएसई कम्पोजिट फायदे में रहा। अमेरिकी मार्केट बुधवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे।
कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और इंपोर्टर्स एवं विदेशी बैंकों की ओर से डॉलर की लगातार बढ़ती डिमांड के कारण रुपये ने गुरूवार को सुबह सीमित दायरे में कारोबार किया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 85.59 प्रति डॉलर पर खुला। इसके बाद इसने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.58 के उच्च तथा 85.67 के निचले स्तर को छू गया।
रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 85.58 पर बंद हुआ था। इस बीच, 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 99.49 पर रहा।
भारत ने दिया सम्मान लेकिन दुश्मन की तरह पीठ पर घोंपा खंजर, इस देश के साथ होता है बहुत बड़ा कारोबार
इंटरनेशनल स्टैंडर्ड ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.88 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक यानी एफआईआई बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,201.79 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बीएसई का सेंसेक्स बुधवार को 410.19 अंक की बढ़त के साथ 81,596.63 अंक पर जबकि एनएसई का निफ्टी 129.55 अंक चढ़कर 24,813.45 अंक पर बंद हुआ था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)