शेयर मार्केट (सौजन्य : सोशल मीडिया)
मुंबई : हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार के औंधे मुंह गिरने के बाद आज बाजार में हरियाली छायी हुई है। एफपीआई के कारण बाजार के निवेश में भी बढ़त देखने को मिल रही है। खबर आ रही है कि आज निवेशक बड़ी संख्या में शेयर खरीद सकते है, जिसके कारण मार्केट में बढ़त देखने को मिल सकती है। बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में प्री ओपनिंग मार्केट में उछाल देखने को मिला है। मुद्रा विनिमय बाजार में भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के कारोबार में गिरावट दिखायी दी है।
मंगलवार के शुरूआती कारोबार में घरेलू बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में बढ़त दर्ज हुई है। बीएसई का सेंसेक्स प्री ओपनिंग मार्केट में 348.1 अंक चढ़कर 84,647.88 अंक पर पहुंचा है। साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 96.75 अंक की बढ़त के साथ 25,907.60 अंक पर पहुंच गया है।
अस्थिर वैश्विक बाजारों के बीच विदेशी पूंजी की भारी निकासी के कारण रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में दो पैसे की गिरावट के साथ 83.81 प्रति डॉलर पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिकी डॉलर के मजबूत रुख के कारण स्थानीय मुद्रा पर दबाव पड़ा, हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और घरेलू शेयर बाजारों में सुधार से गिरावट सीमित रही। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 83.81 जो पिछले बंद भाव से दो पैसे की गिरावट दर्शाता है।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस और पावर ग्रिड के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और टाइटन के शेयरों को नुकसान हुआ। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225 फायदे में रहा। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद हैं। चीन का शंघाई कम्पोजिट अवकाश के कारण आज और इस पूरे सप्ताह बंद रहेगा। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.79 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत बढ़त के साथ 100.54 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.77 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक यानी एफआईआई सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 9,791.93 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)