आज का शेयर बाजार अपडेट (सोर्स-सोशल मीडिया)
Nifty Drops On Monthly Expiry: भारतीय शेयर बाजार में आज (30 दिसंबर 2025) मंथली एक्सपायरी के दिन कारोबार की शुरुआत काफी निराशाजनक रही। ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली ने घरेलू सेंटिमेंट को प्रभावित किया है। शुरुआती सत्र में सेंसेक्स करीब 120 अंक टूटकर 84,544 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा, जबकि निफ्टी 40 अंकों की गिरावट के साथ 25,900 के पास पहुंच गया। आज बाजार में दिसंबर सीरीज का अंत होगा और निवेशक नए साल की नई सीरीज से पहले सतर्क रुख अपना रहे हैं।
दिसंबर सीरीज की एक्सपायरी के दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस और नैस्डैक की गिरावट का असर एशियाई बाजारों और गिफ्ट निफ्टी पर भी साफ तौर पर दिखाई दिया। निवेशकों की नजर अब फेडरल रिजर्व के मिनट्स पर है, जिससे पहले वे बड़े दांव लगाने से बच रहे हैं।
आज बाजार के लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं, जो व्यापक कमजोरी का संकेत है। पीएसयू बैंक, रियल्टी और हेल्थकेयर सेक्टर में सबसे ज्यादा दबाव देखा जा रहा है, जिससे निवेशकों की संपत्ति में कमी आई है। हालांकि, ऑटो और मेटल इंडेक्स ने निचले स्तरों से मामूली सुधार की कोशिश की है।
निफ्टी 50 के शेयरों में श्रीराम फाइनेंस और टाटा कंज्यूमर जैसे शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। इसके विपरीत अपोलो हॉस्पिटल, आयशर मोटर्स और टाटा स्टील जैसे बड़े शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। कोल इंडिया और एसबीआई लाइफ भी आज बिकवाली के दबाव में पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बाजार में करीब 2,760 करोड़ रुपये की बिकवाली करके दबाव बढ़ा दिया है। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने मोर्चा संभालते हुए 2,644 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। डीआईआई की लगातार 85 दिनों की यह खरीदारी बाजार को बड़े क्रैश से बचाने में अहम भूमिका निभा रही है।
यह भी पढ़ें: Year Ender: 2025 में IPO से बदली किस्मत, 5 स्टार्टअप फाउंडर बने अरबपति
देश की IIP ग्रोथ 25 महीने के उच्चतम स्तर 6.7 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो अर्थव्यवस्था के लिए एक शुभ संकेत है। इसके अलावा, आज से बैंक निफ्टी में यस बैंक और यूनियन बैंक शामिल होने जा रहे हैं, जिससे शेयरों की संख्या 14 हो जाएगी। गुजरात किडनी सुपर स्पेशलिटी की लिस्टिंग पर भी निवेशकों की पैनी नजर बनी हुई है।