शेयर मार्केट (सौजन्य : सोशल मीडिया)
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार से काफी शुभ संकेत मिले हैं। आज के दिन के कारोबार में बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक हरे निशान के साथ खुले थे। हालांकि आज बाजार की शुरुआत थोड़ी सपाट रही थी।
आज के प्री ओपनिंग सेशन में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का सेंसेक्स 67.34 अंक बढ़कर 83,306.81 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का निफ्टी भी 23.55 अंक की बढ़त के साथ 25,428.85 अंक पर ओपन हुआ था।
अगर आज के क्लोजिंग सेशन की बात की जाए, तो इसमें भी आज बढ़त देखने के लिए मिली है। शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स 177.21 अंकों की बढ़त के साथ 83,416.68 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। साथ ही एनएसई का निफ्टी 51.00 अंकों की बढ़त के साथ 25,456.30 अंकों पर क्लोज हुआ।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाभ में रहे। हालांकि ट्रेंट, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और मारुति के शेयर नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225 और चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट फायदे में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।
बैंक निफ्टी में 80 अंकों का उछाल देखने के लिए मिला था और ये 56,840 के आसपास कारोबार कर रहा था। ऑटो और मेटल इंडेक्स में कमजोरी दिखी, जबकि रियल्टी इंडेक्स में भी हल्की गिरवाट दर्ज की गई। वहीं, NBFC, IT, FMCG जैसे शेयरों में तेजी रही। निफ्टी पर बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, श्रीराम फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड, एम एंड एम जैसी कंपनियों के शेयर टॉप गेनर्स रहे।
शेयर बाजार में सपाट ओपनिंग, 67 अंक चढ़कर खुला सेंसेक्स; इन स्टॉक्स में तेजी
अमेरिकी बाजार गुरुवार को पॉजिटिव रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68.51 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक यानी एफआईआई गुरुवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने कुल 1,481.19 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी डीआईआई ने 1,333.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)