शेयर बाज़ार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
आज शेयर मार्केट के कारोबारी हफ्ते में लगातार दूसरे सेशन में तेजी जारी है। बुधवार को हफ्ते के तीसरे दिन बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में उछाल देखने के लिए मिल रहा है। इजराइल और ईरान के बीच तनावपूर्ण स्थिति का असर भारतीय शेयर मार्केट पर भी होता हुआ नजर आ रहा है।
आज शेयर बाजार सकारात्मक धारणा के साथ बंद हुआ है। बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 700.40 अंकों की तेजी के साथ 82,755.51 अंक के स्तर पर बंद हुआ है। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का निफ्टी भी 192.00 अंकों की बढ़त के साथ 25,236.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ है।
(अपडेट जारी है)