शेयर बाजार (सौजन्य : सोशल मीडिया)
मुंबई : भारतीय शेयर बाजार से आज भी खुशखबरी सामने आ रही है। ट्रेड वॉर के टलने के बाद से ही घरेलू बाजारों में 7वें दिन भी तेजी जारी है। बाजार को दोनों प्रमुख सूचकांकों में भारी उछाल देखा जा रहा है। बीएसई का सेंसेक्स आज 520 अंकों की उछाल के साथ 4 महीने में पहली बार चढ़कर 80,000 से भी ज्यादा अंकों से ऊपर जाकर बंद हुआ है।
बाजार में तेजी की कमान आईटी और ऑटोमोबाइल शेयरों ने संभाली। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई का सेंसेक्स 520.90 अंक यानी 0.65 प्रतिशत बढ़कर 80,116.49 पर बंद हुआ। ये 18 दिसंबर के बाद इसका सबले ऊंचा स्तर है। ट्रेड के दौरान सेंसेक्स 658.96 अंक यानी 0.82 प्रतिशत बढ़कर 80,254.55 पर पहुंच गया था। एनएसई का निफ्टी 161.70 अंक यानी 0.67 प्रतिशत बढ़कर 24,328.95 पर पहुंच गया। विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली और पॉजिटिव ग्लोबल रुझानों ने भी बाजार धारणा को मजबूत किया।
सेंसेक्स की कंपनियों में आईटी कंपनी एचसीएल टेक ने सबसे ज्यादा 7.72 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, टाटा स्टील, भारती एयरटेल और मारुति भी उल्लेखनीय बढ़त देखी गई है। हाल में तेज बढ़त के बाद बैंक शेयरों में बिकवाली देखी गई और एचडीएफसी बैंक 1.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके अलावा एक्सिस बैंक, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट भी नुकसान में रहे हैं।
एशिया के बाकी बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे। साथ ही चीन का शंघाई कम्पोजिट मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। यूरोप के बाजार दोपहर के ट्रेड सेशन में अच्छी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी मार्केट़्स भी बढ़त के साथ बंद हुए।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई ने मंगलवार को 1,290.43 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। जियोजित इन्वेस्टमेंट लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा है कि इंडियन शेयर मार्केट ने अपनी पॉजिटिव स्पीड को बनाए रखा। इसका कारण आईटी कंपनियों का बेहतर फाइनेंशियल रिजल्ट है। हालांकि, हाल में हुई तेजी के बाद फाइनेंशियल सेक्टर में मुनाफावसूली देखी गई।
उन्होंने कहा कि अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर का टेंशन कम होता दिख रहा है और अमेरिकी टेक्नोलॉजी शेयरों में तेजी ने समग्र ग्लोबल मार्केट की धारणा को मजबूत किया है। इस दौरान मीडियम कंपनियों से संबंधित बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.94 प्रतिशत चढ़ा और छोटी कंपनियों से संबंधित स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.26 प्रतिशत की तेजी आई।
एरिया के अनुसार बात करें तो बीएसई फोकस्ड आईटी में 4.25 प्रतिशत, आईटी में 4 प्रतिशत, टेक्नोलॉजी में 3.10 प्रतिशत, ऑटोमोबाइल में 2.34 प्रतिशत, रियल्टी में 1.37 प्रतिशत, उपभोक्ता विवेकाधीन वस्तुओं में 1.02 प्रतिशत और हेल्थ केयर में 0.96 प्रतिशत उछाल आया। दूसरी ओर फाइनेंशियल सर्विसेज, बैंक और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं में गिरावट हुई।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
बीएसई पर 2,078 शेयर बढ़कर बंद हुए और 1,873 में गिरावट आयी। इसके अलावा 155 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। ग्लोबल ऑयल मानक ब्रेंट क्रूड 1.35 प्रतिशत बढ़कर 68.35 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)