शेयर मार्केट (सौ.सोशल मीडिया)
मुंबई : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन में सपाट शुरूआत के बाद शेयर मार्केट में अचानक से तेजी देखने के लिए मिली थी। आज बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में उछाल दर्ज की गई है। जहां प्री ओपनिंग सेशन में बीएसई के सेंसेक्स में 200 अंकों की उछाल देखी गई थी, तो वही एनएसई के निफ्टी में भी 27 अंकों की मामूली बढ़त दर्ज हुई थी।
सोमवार के क्लोजिंग सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 688 अंकों या फिर 27 प्रतिशत बढ़त के साथ 81,807.32 अंक के स्तर पर बंद हुआ है। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 230.65 अंकों की बढ़त के साथ 24,949.25 के लेवल पर बंद हुआ है।
आज के ट्रेडिंग सेशन में आईटी सेक्टर के शेयरों में भारी उछाल देखने के लिए मिला है। निफ्टी आईटी 1 प्रतिशत तक बढ़ा है। साथ ही टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस भी लगभग 2 प्रतिशत तक मजबूत हुआ है। साथ ही एनबीएफसी, मेटल, कैपिटल गुड्स में भी खरीदारी देखी गई, लेकिन डिफेंस और सरकारी बैंकों पर प्रेशर दिखायी दिया है।
सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), एशियन पेंट्स, टाटा स्टील और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स और सन फार्मा के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा है कि ईरान-इजराइल संघर्ष से भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के बावजूद भारतीय बाजार दिग्गज शेयरों के दम पर बढ़त लेने में सफल रहे। निवेशकों ने उतार-चढ़ाव भरे समय में दीर्घकालिक बुनियादी पहलुओं पर अपनी स्थिति बरकरार रखी। हालांकि निकट अवधि में इस तनाव का बाजार की धारणा पर असर पड़ने की आशंका है।
फ्लैट ओपनिंग के बाद चढ़ा बाजार, सेंसेक्स 200 अंक उछला; इन सेक्टरों में दिखी तेजी
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई ने शुक्रवार को 1,263.52 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी। शुक्रवार को सेंसेक्स 573.38 अंक गिरकर 81,118.60 अंक और निफ्टी 169.60 अंक गिरकर 24,718.60 अंक पर बंद हुआ था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)