शेयर मार्केट ट्रेंड ( सौजन्य : सोशल मीडिया )
मुंबई : 23 जुलाई को भारत के संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा आम बजट पेश किया जाने वाला है। बजट पेश होने से पहले ही घरेलू शेयर बाजार में उथल पुथल मचती हुई देखी जा सकती है। सोमवार को शेयर बाजार के खुलते ही दोनों प्रमुख सूचकांकों में भारी गिरावट देखने को मिली है। घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स 264.92 अंक यानी 0.33 प्रतिशत गिरकर 80,339.73 अंक पर और एनएसई निफ्टी 88.10 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,442.80 अंक पर रहा।
सेंसेक्स और निफ्टी के गिरने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि रूपये के कारोबार में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है, लेकिन शुरूआती कारोबार में रूपये में बढ़त देखने को मिली है। रूपये में शुरूआती कारोबार में 5 पैसे की बढ़त हुई है। रुपया अपने सर्वकालिक निम्नतम स्तर से उबरकर सोमवार को शुरुआती कारोबार में पांच पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.65 पर पहुंच गया।
बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 504 अंक गिरकर 80,100.65 अंक पर आ गया। वहीं एनएसई निफ्टी 168.6 अंक फिसलकर 24,362.30 अंक पर रहा। सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टूब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई। अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक और पावर ग्रिड के शेयर मुनाफे में रहे।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी पूंजी के प्रवाह और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के संभावित हस्तक्षेप से रुपये को समर्थन मिला और गिरावट पर रोक लगी। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया 83.66 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती सौदों में 83.65 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से पांच पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.70 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.29 पर रहा।
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83.18 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 1,506.12 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।
( एजेंसी इनपुट के साथ )