प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: अगर आप सरकारी या किसी भी प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं और आपका हर महीने पीएफ कटता है तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अब यूपीआई (UPI) के जरिए PF क्लेम की प्रक्रिया को और तेज करने जा रहा है।
श्रम और रोजगार सचिव सुमिता डावरा ने सोमवार को बताया कि मई 2025 के अंत तक EPFO सिस्टम में UPI को इंटीग्रेट कर दिया जाएगा। इससे 7.5 करोड़ एक्टिव EPF सदस्यों को फायदा होगा, जिनके PF अकाउंट में पैसा तुरंत ट्रांसफर हो सकेगा।
1 लाख रुपये तक के क्लेम पहले से ही ऑटोमेटेड हैं, अब UPI से और तेज होंगे। इसके अलावा, अकाउंट होल्डर्स अपने UPI ऐप (जैसे PhonePe, Google Pay, Paytm) में EPFO अकाउंट लिंक कर सकेंगे। वहीं, ऑटो-क्लेम की सुविधा भी मिलेगी। यानी अगर मेम्बर eligible है, तो पैसा तुरंत जमा हो जाएगा। अभी की बात करें तो क्लेम प्रोसेसिंग में 3 दिन लगते हैं, UPI आने के बाद कुछ ही मिनटों में पैसा मिलेगा।
EPFO ने पहली बार सेंट्रलाइज्ड डेटाबेस बनाया है, जिसे पूरी तरह स्टेबल होने में 2-3 हफ्ते लगेंगे।
78 लाख पेंशनर्स को अब किसी भी बैंक से पेंशन मिल सकेगी (पहले सिर्फ कुछ बैंक ही नोटिफाइड थे)।
RBI की सलाह पर सेंट्रलाइज्ड पेंशन सिस्टम लागू किया गया है।
एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ELI) स्कीम का बजट 10,000 करोड़ से बढ़ाकर 20,000 करोड़ किया गया है। नौकरी करने वाले युवाओं, मौजूदा कर्मचारियों और प्लेटफॉर्म वर्कर्स को इसका फायदा मिलेगा। ऑनलाइन PMJAY स्कीम के तहत प्लेटफॉर्म वर्कर्स को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा भी मिलेगा।
बिजनेस सेक्टर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
EPFO ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ( NPCI) से सुझाव लेकर प्रस्ताव तैयार किया है। मई के अंत तक UPI फ्रंटएंड टेस्टिंग के बाद लॉन्च होगा। अभी तक पीएफ का पैसा एटीएम से निकालने की बात की जा रही थी। ईपीएफओ की तरफ से ये निर्देश भी दिया गया था कि एटीएम वाली सुविधा कुछ ही महीनों में शुरू हो जाएगी। हालांकि, अब अगर पीएफ अकाउंट सीधे यूपीआई से लिंक हो जाएगा तो एटीएम की जरूरत शायद ही लोगों को पड़ेगी।