पेटीएम ( सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : पिछले कुछ दिनों से वन97 कम्यूनिकेशन की कंपनी पेटीएम की मुसीबत बढ़ते जा रही है। इन मुसीबतों के बीच पेटीएम कंपनी एक और मुश्किल में पड़ गई है। सेबी ने पेटीएम को लेकर एक बड़ी चेतावनी जारी की है। जिसके जवाब में कंपनी ने कहा है कि उनकी कंपनी ने पहले भी सेबी के द्वारा समय-समय पर मिलने वाली सभी लिस्टिंग नियमों का लगातार पालन किया है। साथ ही पेटीएम ने ये कहा है कि उन्होंने समय के साथ नियमों में किए गए संशोधन और अपडेशन को भी शामिल कर लिया है।
गौरतलब है कि सेबी ने वन97 कम्यूनिकेशन की कंपनी पेटीएम के लिए 15 जुलाई, 2024 को चेतावनी जारी की थी। जिसपर जवाब देते हुए कंपनी ने कहा है कि उनकी कंपनी ने सेबी लिस्टिंग विनियम के विनियम 4(1)(h) के साथ विनियम 23 के नियमों का उचित रूप से अनुपालन किया है। कंपनी जल्द ही इस चेतावनी के बदले में सेबी को अपना जवाब पेश कर सकती है।
पेटीएम और उसकी सहायक कंपनियों को ये चेतावनी वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के साथ किए गए अत्यधिक संबंधित पार्टी लेनदेन (आरपीटी) करने के लिए जारी की गई है। बताया जा रहा है कि ये ट्रांसेक्शन ऑडिट कमेटी या शेयरधारकों की उचित मंजूरी के बिना किए गए थे।
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग को दी गई जानकारी में पेटीएम ने कहा है कि उनकी कंपनी ने सभी विनियमों और अनुपालन का पालन किया है। साथ ही पेटीएम ने अपनी कंपनी के हितधारकों को इस बात के लिए भी आश्वस्त किया है कि यह प्रशासनिक चेतावनी उसके वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों को प्रभावित नहीं करेगी। कंपनी ने ये भी कहा है कि वे सेबी की सभी चिंताओं को दूर करेगी और भविष्य में ऐसी घटना ना हो इस बात का भी पूरा ध्यान रखेगी और गलती सुधारने के लिए आवश्यक कदम भी उठाएंगी।
मंगलवार को शेयर बाजार के खुलने पर शुरूआती कारोबार में पेटीएम के शेयर 465.00 रुपये प्रति शेयर पर ओपन हुए है। हालांकि सोमवार को पेटीएम का शेयर 469.15 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था। सेबी द्वारा पेटीएम को चेतावनी जारी की जाने की सूचना के बाद पेटीएम का शेयर 8.90 रुपये या 1.90 फीसदी गिरकर 460.75 रुपये प्रति शेयर पर कारोबाक कर रहा था।