एनएसडीएल (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : मार्केट रेग्यूलेटर सेबी ने लीडिंग डिपॉजिटरी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड यानी एनएसडीएल को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी आईपीओ को बाजार में लाने के लिए मंजूरी दे दी है। मंगलवार को कंपनी ने शेयर बाजार को ये जानकारी दी है।
एनएसडीएल के अलावा, स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी और जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस को भी आईपीओ के जरिये फंड जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड यानी सेबी की मंजूरी मिल गई है। सेबी के समक्ष दाखिल किए गए आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, एनएसडीएल का प्रस्तावित आईपीओ एनएसई, भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई और एचडीएफसी बैंक सहित शेयरहोल्डर्स द्वारा 5.72 करोड़ से अधिक शेयरों की बिक्री पेशकश यानी ऑफर फॉर सेल पर आधारित है। इसके लिए कंपनी को 30 सितंबर को सेबी की मंजूरी मिली।
ऑफर फॉर सेल के अंतर्गत, आईडीबीआई बैंक 2.22 करोड़ शेयर, एनएसई 1.80 करोड़ शेयर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 56.25 लाख शेयर और भारतीय स्टेट बैंक तथा एचडीएफसी बैंक 40-40 लाख शेयर बेचेंगे। स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी और जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस को क्रमशः 1 और 3 अक्टूबर को सेबी से आईपीओ के लिए मंजूरी मिली। दोनों कंपनियों ने जुलाई, 2024 में सेबी के समक्ष आईपीओ के लिए डॉक्यूमेंट दाखिल किए थे।
ये भी पढ़ें :- स्पाइसजेट की ऊंची उड़ान, शेयरों में आया भारी उछाल
हैदराबाद स्थित स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी के 600 करोड़ रुपये के आईपीओ में 250 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें 1.84 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश भी शामिल है। इससे कुल 350 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। बेंगलुरु स्थित जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का आईपीओ 550 करोड़ रुपये के नए शेयरों की पेशकश और प्रवर्तकों तथा निवेशक शेयरधारकों की 2.16 करोड़ शेयर की ऑफर फॉर सेल का कॉम्बीनेशन है।
सेबी के पास जब एनएसडीएल के आईपीओ लाने के के लिए ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल किया गया था, तब एडीएफसी बैंक ने कहा था कि वो ऑफर फॉर सेल में 2 फीसदी एनएसडीएल में अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। आपको बता दें कि एचडीएफसी बैंक की एनएसडीएल में कुल 8.95 फीसदी हिस्सेदारी है। एनएसडीएल फाइनेंशियल और सिक्योरिटीज मार्केट्स से जुड़े प्रोडेक्ट्स ऑफर करती है। 1996 में डिपॉजिटरीज एक्ट लाने के बाद देश नें डिमैट खाते के चलन को बढ़ाने में एनएसडीएल का बड़ा योगदान रहा है। एनएसडीएल के आईपीओ में कर्मचारियों को डिस्काउंट भी दिया जाएगा। एनएसडीएल के शेयर की लिस्टिंग बीएसई पर होगी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)