प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी समेत कई अन्य प्रमुख बैंकों ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है। ये बदलाव जुलाई और अगस्त में अलग-अलग तारीखों से लागू होंगे। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको भी इन नियमों को जानना और समझना बेहद जरूरी है। बैंक द्वारा किए जा रहे इस बदलाव में सबसे महत्वपूर्ण यह है कि क्रेडिट कार्ड के साथ मिलने वाले एक करोड़ रुपये के हवाई दुर्घटना बीमा कवरेज को बंद किया जा रहा है। नए नियमों के तहत बैंकों ने क्रेडिट कार्ड के साथ मिलने वाली सुविधाओं में कटौती की है। इसके सात ही कई तरह की शुल्क में भी बढ़ोतरी की है या उसमें नया शुल्क जोड़ दिया है।
वहीं, बैंकों ने क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर मिलने वाले रिवार्ड प्वाइंट से जुड़े नियमों में भी बदलाव किया है और एक लिमिट के बाद खर्च करने पर चार्ज लगाने का प्रावधान भी किया गया है। नए नियमों के तहत क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा।
यूको बैंक एसबीआई कार्ड इलीट, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई कार्ड इलीट, पीएसबी एसबीआई कार्ड इलीट, केवीबी एसबीआई कार्ड इलीट, केवीबी एसबीआई सिग्नेचर कार्ड और इलाहाबाद बैंक एसबीआई कार्ड इलीट कार्ड पर एक करोड़ और पांच लाख रुपये का हवाई दुर्घटना बीमा 11 अगस्त से बंद होगा।
शेयर बाजार में रेड अलर्ट, 182 अंक गिरकर खुला सेंसेक्स; इन स्टॉक्स में भारी उछाल
प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एसबीआई और निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक एचडीएफसी द्वारा क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव किए जाने का असर अन्य बैंकों पर भी देखने को मिलेगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बाकी बैंक भी जल्द ही क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव कर कुछ अतिरिक्त सुविधाओं को हटाएंगे, तो वहीं अतिरिक्त चार्ज लगाने का भी नियम लगा सकते हैं।