सलमान खान (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान हाल ही में सुर्खियों में आ गए। आपको बता दें कि हाल ही में सलमान खान को एक घड़ी पहने देखा गया है। ये कोई मामूली घड़ी नहीं है, इसकी कीमत 34 लाख रुपये बतायी जा रही है। सुपरस्टार सलमान खान के हाथों में ये घड़ी देखने के बाद हर कोई आश्चर्यचकित रह गया है, साथ ही इस बारे में सोशल मीडिया पर भी चर्चाएं तेज हैं। लोग इसके बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हैं। आइए जानते हैं कि इस घड़ी में ऐसी कौन सी खास बात है?
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने 27 मार्च को अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की और उसपर कैप्शन लिखा है कि “See you in theatres on 30th March!” जिसका मतलब है कि 30 मार्च को सिनेमाघर में मिलते हैं। इस पोस्ट के माध्यम से उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर का प्रमोशन भी किया है। हालांकि सलमान की ये पोस्ट चर्चा में रहने के पीछे उनकी फिल्म नहीं बल्कि उनकी इस फोटो में पहनी गई घड़ी है। इस फोटो में सलमान खान उनकी कलाई पर गोल्ड डायल और ऑरेंज स्ट्रैप वाली घड़ी पहने हुए नजर आए हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जाता है कि सलमान खान को महंगी और स्टाइलिश घड़ियों का बहुत ज्यादा शौक है। उनके कलेक्शन में एक से बढ़कर एक लक्जरी वॉचेस है। लेकिन इस बार उन्होंने जो घड़ी पहनी वो काफी खास बतायी जा रही है। ये एक राम जन्मभूमि लिमिटेड एडिशन वॉच है। जिसकी कीमत 34 लाख करोड़ रुपये बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि ये घड़ी उन्हें उनकी मां सलमा खान ने गिफ्ट की है। आपको जानकारी दें कि ये लक्जरी ब्रांड जैकब एंड कंपनी की एपिक एक्स राम जन्मभूमि टाइटेनियम एडिशन 2 है।
दरअसल, लक्ज़री वॉचेस की दुनिया में जैकब एंड कंपनी एक जाना-पहचाना नाम है। इस कंपनी के फाउंडर और मालिक की बात करें तो उनका नाम जैकब अराबो है। जैकब का जन्म 1965 में उज़्बेकिस्तान में हुआ था। वह एक यहूदी परिवार से ताल्लुक रखते हैं और 14 साल की उम्र में ही अपने परिवार के साथ अमेरिका आ गए थे। न्यूयॉर्क में उन्होंने एक ज्वेलरी शॉप में काम करना शुरू किया और धीरे-धीरे अपने टैलेंज से लक्जरी ज्वेलरी और घड़ियों का साम्राज्य खड़ा कर दिया।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
जैकब एंड कंपनी की वॉचेस अपने बेहद ही शानदार और यूनिक डिज़ाइन के लिए मशहूर हैं। यह ब्रांड लिमिटेड एडिशन वॉचेस बनाता है, जिनकी कीमत कई बार करोड़ों रुपये तक पहुंच जाती है। इस ब्रांड की कुछ मशहूर घड़ियों में ट्विन टर्बो, एपिक एक्स और एस्ट्रोनिया शामिल हैं।