रोशनी नादर (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट और बिजनेस की दुनिया में रोशनी नादर का नाम काफी तेजी से फेमस हो रहा है। क्या आप जानते हैं कि ये रोशनी नादर कौन है, तो आज हम उनके बारे में सब कुछ बताने जा रहे हैं। रोशनी नादर एचसीएल टेक्नोलॉजी के फाउंडर शिव नादर की बेटी हैं।
रोशनी नादर कुछ दिनों पहले ही पूरे भारत ही नहीं बल्कि एशिया की सबसे अमीर बिजनेसवुमेन बन गई है। ये उपलब्धि रोशनी को अपने पिता के कारण हासिल हुई है। जिन्होंने अपनी 47 प्रतिशत हिस्सेदारी गिफ्ट के तौर पर अपनी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा को सौंप दी है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर शिव नादर से मिले इस गिफ्ट से कंपनी को कितनी मोटी हिस्सेदारी मिलने के बाद रोशनी नादर की नेटवर्थ इतनी हो जाएगी।
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स के आंकड़ों के अनुसार, एचसीएल ग्रुप के फाउंडर, शिव नादर से हाल ही में 47 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलने के साथ रोशनी नादर मल्होत्रा कंपनी में सबसे बड़ी शेयर होल्डर बन गई हैं। साथ ही वो ना सिर्फ भारत की तीसरी सबसे अमीर इंडियन बन गई हैं। साथ ही भारत और एशिया की सबसे अमीर बिजनेसवुमेन भी बन गई है। आपको ये जानकर बहुत ज्यादा हैरानी होगी कि रोशनी ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया की 5वीं सबसे अमीर महिला बन चुकी हैं। पिता से कंपनियों की बड़ी हिस्सेदारी मिलने के बाद दुनिया के अरबपतियों की दुनिया में एंट्री करना रोशनी नादर के लिए बड़ी बात है।
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, मुकेश अंबानी 88.1 बिलियन डॉलर की टोटल नेटवर्थ के साथ भारत और एशिया के सबसे अमीर भारतीय बने हुए हैं। इसके बाद गौतम अडानी 68.9 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे स्थान पर हैं। रोशनी नादर मल्होत्रा को अपनी हिस्सेदारी ट्रांसफर करने से पहले शिव नादर 35.9 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ तीसरे स्थान पर थे, हालांकि अब उनकी जगह पर रोशनी नादर इस पोजिशन को हासिल कर लेंगी।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
उत्तराधिकार योजना के अंतर्गत एचसीएल टेक के फाउंडर शिव नादर ने एचसीएल कॉर्पोरेशन और वामा दिल्ली जैसी प्रमोटर संस्थाओं में अपनी 47 प्रतिशत हिस्सेदारी अपनी बेटी को गिफ्ट में दी है। एक बार गिफ्ट डीड ट्रांसफर पूरा हो जाने के बाद, वो एचसीएल कॉर्प और वामा पर मैच्योरिटी कंट्रोल हासिल कर सकेगी।