ऋषभ पंत (सौजन्य-एक्स)
नई दिल्ली: भारत के स्टार बल्लेबाज और विकेट कीपर ऋषभ पंत ने ऑनलाइन सॉफ्टवेयर मार्केट में अपने कदम रख दिए है। जहां ऋषभ पंत ने हाल ही में एक कंपनी में करोड़ों के शेयर खरीदे है और इसकी हिस्सेदारी में शामिल हो गए है।
क्रिकेटर ऋषभ पंत ने ऑनलाइन सॉफ्टवेयर मार्केटप्लेस टेकजॉकी डॉट कॉम में 7.40 करोड़ रुपये में दो प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। आकाश नांगिया ने अर्जुन मित्तल के साथ 2017 में टेकजॉकी डॉट कॉम की स्थापना की थी। यह ऐप समूचे भारत में सॉफ्टवेयर विक्रेताओं को छोटे व्यवसायों से जोड़ती है।
आकाश नांगिया ने बयान में कहा कि 370 करोड़ रुपये (करीब 4.417 करोड़ अमेरिकी डॉलर) के मूल्यांकन पर ताजा पूंजी जुटाई गई, जिसमें पंत ने सौदे के तहत कंपनी में दो प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है।
खेलों में लाइव स्ट्रीमिंग, कमेंट्री आदि बातों के लिए जुड़ रही नई टेक्नोलॉजी से ऋषभ पंत काफी प्रभावित दिखाई दे रहे है। इस कारण निवेश के लिए ऋषभ पंत ने टेकजॉकी को निवेश के लिए सही माना है।
यह भी पढ़ें- तेलंगाना पुलिस में शामिल हुईं भारतीय मुक्केबाज निखत ज़रीन, DSP पद का संभालेगी कार्यभार
भारतीय बल्लेबाज और विकेट कीपर ऋषभ पंत ने कहा कि विविध व्यवसायों में निवेश के लिए सतर्क समझ की जरूरत होती है और पेशेवर खेलों में उनके अनुभव ने उन्हें यह फैसला लेने में मदद की।
ऋषभ पंत ने आगे कहा, ‘‘ क्रिकेट में लाइव स्ट्रीमिंग, कमेंट्री और डीआरएस के लिए सही तकनीक का होना बहुत जरूरी है। आपको तुरंत फैसले लेने के लिए सही उपकरण की जरूरत होती है। मैंने पाया कि सही सॉफ्टवेयर किसी व्यवसाय को कितनी कुशलता से आगे बढ़ाने में मदद कर सकता है, इसलिए टेकजॉकी डॉट कॉम में निवेश करना मुझे सही फैसला लगा।”
इस वक्त भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत बांग्लादेश के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेल रहे है।
यह भी पढ़ें- IND vs BAN: दूसरे सेशन की पारी की हुई शुरुआत, क्रिज पर जायसवाल और केएल राहुल मौजूद
(एजेंसी इनपुट के साथ)