रिलायंस रिटेल (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल ने इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में अपनी पकड़ बढ़ाने के लिए एक जबरदस्त चाल चली है। रिलायंस रिटेल ने पूरे भारत में तेजी से बढ़ने वाले प्रीमियम डोमेस्टिक डिवाइस के मार्केट में अपनी ग्रोथ को स्पीड देने के लिए 100 साल पुरानी अमेरिकन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कंपनी केल्विनेटर के साथ डील की है। इस डील की अमाउंट लगभग 160 करोड़ रुपये बतायी जा रही है।
रिलायंस रिटेल ने पहले इलेक्ट्रोनिक्स होम प्रोडक्ट्स इंक से लाइसेंस के अंतर्गत केल्विनेटर ब्रांड का उपयोग किया है। यह ब्रांड भारत में रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर, एयर कूलर और वाशिंग मशीन सहित कई प्रोडक्ट्स की पेशकश करता है।
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक ईशा एम. अंबानी ने कहा है कि केल्विनेटर का अधिग्रहण हमारे लिए एक अहम पल है, जो हमें इंडियन कंज्यूमर्स के लिए विश्वसनीय ग्लोबल इनोवेशन की हमारी पेशकश को महत्वपूर्ण रूप से व्यापक बनाने में सक्षम बनाता है। यह हमारे बेजोड़ पैमाने, व्यापक सेवा क्षमताओं और बाजार में लीडिंग डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के जरिये समर्थित है।
Isha M Ambani, Executive Director, Reliance Retail Ventures Limited (RRVL) on Reliance Retail Acquiring Kelvinator pic.twitter.com/e799kbz4gg
— Reliance Industries Limited (@RIL_Updates) July 18, 2025
रिलायंस रिटेल ने हालांकि अधिग्रहण के डील अमाउंट का खुलासा नहीं किया, लेकिन इलेक्ट्रोलक्स ग्रुप ने 2025 की दूसरी तिमाही के लिए अपनी अंतरिम रिपोर्ट में कहा है कि इसकी ऑपरेटिंग इनकम में भारत में केल्विनेटर ट्रेडमार्क खंड के 18 करोड़ एसईके यानी स्वीडन मुद्रा यानी लगभग 160 करोड़ रुपये के विनिवेश का असर शामिल है।
ये भी पढ़ें :- Digi Yatra ऐप से हो रहा हवाई सफर आसान, 1.5 करोड़ यूजर्स ने किया डाउनलोड
रिलायंस रिटेल ने कहा कि केल्विनेटर ब्रांड के अधिग्रहण से भारत के तेजी से बढ़ते उपभोक्ता टिकाऊ क्षेत्र में कंपनी की अग्रणी स्थिति में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। कंपनी ने कहा कि केल्विनेटर की नवाचार की समृद्ध विरासत को रिलायंस रिटेल के विस्तृत खुदरा नेटवर्क के साथ जोड़ कंपनी उपभोक्ताओं के लिए पर्याप्त मूल्य प्राप्त करने और समूचे भारत में तेजी से बढ़ते प्रीमियम घरेलू उपकरणों के बाजार में विकास को गति देने के लिए तैयार है। यह तालमेल सुनिश्चित करेगा कि उच्च गुणवत्ता वाले, वैश्विक रूप से मानकीकृत उत्पाद हर इंडियन फैमिली तक पहुंच सकें जिससे उनके डेली लाइफस्टाइल में सुधार हो।
(एजेंसी इनपुट के साथ)