रैपिडो (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : देश की जानी मानी कैब एग्रीगेटर कंपनी रैपिडो ने महिलाओं के लिए एक नई पहल लाने की योजना बनायी है। बताया जा रहा है कि रैपिडो जल्द ही महिलाओं के लिए स्पेशल सर्विस शुरू करने जा रही है। इस सर्विस में कंपनी 25 हजार महिलाओं को रोजगार देने वाली है, जिसके बाद महिलाएं भी गर्व से ये कह सकती है कि वो भी आत्मनिर्भर हैं।
आपको बता दें कि रैपिडो देश की टॉप थ्री कैब सर्विस देने वाली कंपनियों में से एक है, जो पूरे भारत में टैक्सी, ऑटो और बाइक से यात्रा करने की सुविधा देती है। अभी तक रैपिडो में सिर्फ पुरुष ही कैब, ऑटो और बाइक ड्राइव किया करते थे, लेकिन अब वो दिन दूर नहीं है जब आप रैपिडो की बाइक को किसी महिला के द्वारा चलाते हुए देख पाएगे।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से कैब बुकिंग की सुविधा देने वाली कंपनी रैपिडो कर्नाटक में पिंक रैपिडो मोटरबाइक का अपना नया बेड़ा पेश करने वाली है। ये सर्विस स्पेशल तौर पर महिलाओं के लिए होने वाली हैं। कंपनी ने शुक्रवार को ये कहा है कि ये पहल इस साल के आखिर तक शुरू कर दी जाएगी। आपको बता दें कि इस सर्विस को सबसे पहले कर्नाटक के बैंगलुरु शहर में शुरू किया जाने वाला है।
कंपनी के को फाउंडर पवन गुंटुपल्ली ने यहां ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में एक प्रश्न का जवाब देते हुए इस पहल का ऐलान किया था। गुंटुपल्ली ने कहा है कि हमारा मकसद रैपिडो मोटरबाइक्स पर महिला ड्राइवरों को शामिल करके महिलाओं के लिए 25,000 रोजगार के अवसर पैदा करना है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
कई बार सोशल मीडिया पर महिलाओं के साथ कैब, ऑटो और बाइक ड्राइवर के द्वारा बदतमीजी के बारे में खबरें सुनने के लिए मिलती है। ऐसे में रैपिडो की पिंक सर्विस महिलाओं को पूरी तरीके सुरक्षित महसूस करेगी, क्योंकि पिंक रैपिडो में बाइक चलाने वाली कैप्टन भी महिला ड्राइवर होगी। ऐसे में रैपिडो के को फाउंडर पवन गुंटुपल्ली ने इस बात पर जोर देते हुए कहा है कि ये योजना महिलाओं को रोजगार देने के साथ साथ ऐसा माहौल देने की भी कोशिश की जा रही हैं, जहां वे सिक्योर फिल कर सकें।