पोस्ट ऑफिस स्कीम (सौजन्य: सोशल मीडिया)
Post Office Scheme: इंडियन पोस्ट ऑफिस की पहचान पहले सिर्फ संदेश पहुंचाने के एक माध्यम के तौर पर की जाती थी, लेकिन अब ये बात काफी पुरानी हो गई है। अब पोस्ट ऑफिस निवेश के बेहतरीन विकल्प के लिए भी जाना जाता हैं।
इंडियन पोस्ट ऑफिस की कई सेविंग्स स्कीम्स लोगों के बीच में काफी फेमस हैं। ऐसा इसीलिए भी है, क्योंकि इन स्कीम्स में पैसा लगाने में कोई रिस्क भी नहीं होता है और इसमें रिटर्न की पूरी गारंटी भी रहती है। इसी के कारण लाखों लोग पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में इंवेस्ट करते हैं।
पोस्ट ऑफिस की रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस यानी आरपीएलआई के अंतर्गत कई स्कीम्स चलाती हैं। इन में से ग्राम सुरक्षा योजना भी एक स्कीम हैं। इस स्कीम में आप सिर्फ रोज के 50 रुपये यानी 1500 रुपये बचाकर फ्यूचर में 35 लाख रुपये तक का बड़ा फंड बना सकते हैं।
ग्राम सुरक्षा स्कीम में इंवेस्ट करने पर इंवेस्टर्स को बोनस के साथ 35 लाख रुपये भी मिल सकते हैं। ये पूरी अमाउंट 80 साल की आयु में या उससे पहले इंवेस्टर की मौत होने पर उसके द्वारा नॉमिनेटेड पर्सन यानी नॉमिनी को मिल जाती है।
इस स्कीम में 19 साल से लेकर 55 साल तक का कोई भी इंडियन सिटीजन इंवेस्ट कर सकता है। इंवेस्टमेंट की अमाउंट 10,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक रखी जा सकती है। इस स्कीम के प्रीमियम को आप अपनी सुविधा के अनुसार, मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक जमा कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर कोई 19 साल का इंसान इस स्कीम में इंवेस्टमेंट करता है, तो उसे 55 साल तक हर महीने में लगभग 1,515 रुपये का प्रीमियम भरना जरूरी होगा।
ऐसा मानकर चलिए कि अगर आप रोजाना सिर्फ 50 रुपये बचाते हैं यानी हर महीने लगभग 1,500 रुपये जमा करते हैं, तो इस स्कीम के अंतर्गत आपको ये स्कीम मैच्योर होने पर 35 लाख रुपये तक का रिटर्न मिल सकता है। उदाहरण के लिए
55 साल की आयु में मैच्योरिटी होने पर आपको लगभग 31.60 लाख रुपये का रिटर्न मिलने की उम्मीद है।
58 साल की आयु में मैच्योरिटी होने पर आपको लगभग 33.40 लाखरुपये का रिटर्न मिलने की उम्मीद है।
60 साल की आयु में मैच्योरिटी होने पर आपको लगभग 34.60 लाख रुपये का रिटर्न मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें :- नहीं चलेगी TCS की मनमानी, छंटनी पर IT Ministry रख रहा पैनी नजर
साथ ही इस स्कीम में निवेश करने वाले व्यक्ति की 80 साल के पहले ही मौत हो जाती है, तो स्कीम में मिलने वाले रिटर्न की पूरी राशि उसके नॉमिनी को दे दी जाती है।