पोस्ट ऑफिस स्कीम (सौजन्य: सोशल मीडिया)
आज के स्मार्ट इंवेस्टमेंट के दौर में हर कोई कम समय में ज्यादा कमाई करने के मौके ढूंढ रहा है। ये ऐसा तरीका होता है, जिसमें कम निवेश में बिना किसी रिस्क के ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट हासिल किया जाएं। अगर आप भी किसी ऐसे ही मौके की तलाश में है, तो पोस्ट ऑफिस आपके लिए बेहतरीन स्कीम लेकर आया है।
हाल ही में पोस्ट ऑफिस ने रिकरिंग डिपॉजिट नाम से एक स्कीम की शुरूआत की हैं। इस स्कीम में आपका पैसा पूरी तरीके से सिक्योर रहेगा और साथ ही आपको शानदार रिटर्न भी मिलेगा। आइए आपको इस स्कीम के बारे में विस्तार से बताते हैं। बताते हैं कि आप कैसे हर महीने छोटी-छोटी राशि जमा करके कैसे लाखों का फंड तैयार कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है, जो भविष्य के लिए थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा कर एक बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं। इस स्कीम की सबसे खास बात ये है कि इसमें किसी भी प्रकार का कोई रिस्क नहीं शामिल है। आपके द्वारा डिपॉजिट किया गया पैसा भारत सरकार की सॉवरेन गारंटी के अंतर्गत पूरी तरह से सिक्योर रहता है। बैंकों में जहां डिपॉजिट अमाउंट पर सिर्फ 5,00,000 रुपये की गारंटी होती है, वहीं पोस्ट ऑफिस में आपकी पूरी डिपॉजिट अमाउंट सिक्योर रहती हैं।
इस स्कीम के अंतर्गत आप हर महीने छोटी छोटी अमाउंट डिपॉजिट कर सकते हैं। इस स्कीम में मिनिमम इंवेस्टमेंट सिर्फ 100 रुपये हर महीने है और सबसे अच्छी बात तो ये है कि मैक्सिमम इंवेस्टमेंट की कोई लिमिट नहीं है। जिसका सीधा मतलब है कि आप जितना चाहें, उतना पैसा इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। हालांकि इस स्कीम की मैच्योरिटी लिमिट 5 सालों की है, लेकिन आप इस 5-5 साल के लिए और भी आगे बढ़ा सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में आपको 6.8 प्रतिशत की ब्याज दर मिलती है, जो कि तिमाही आधार पर कंपाउंड इंटरेस्ट के तौर पर जोड़ा जा सकता है। जिसका मतलब है कि आपके पैसे पर न सिर्फ इंटरेस्ट मिलता है, बल्कि इंटरेस्ट पर भी आपको इंटरेस्ट मिलता है। जिसके कारण आपका पैसा तेजी से बढ़ता जाता है। इस स्कीम के अंतर्गत आप सिंगल और ज्वाइंट दोनों अकाउंट खोल सकते हैं।
इस स्कीम की सबसे खास बात तो ये हैं कि अगर आप इस स्कीम के अंतर्गत सिर्फ 5,000 रुपये जमा करते हैं, तो आप 5 साल की मैच्योरिटी पीरियड में टोटल 3 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। इस अमाउंट पर 6.8 प्रतिशत की ब्याज दर से आपको 56,830 रुपये का इंटरेस्ट मिल सकता है। यानी 5 सालों के बाद आपके पास टोटल 3,56,830 रुपये होंगे।
अंतराष्ट्रीय उड़ानों में 15% की कटौती करेगी एअर इंडिया, अहमदाबाद हादसे के बाद कंपनी का बड़ा फैसला
हालांकि अगर आप इस अमाउंट को आगे 5 साल के लिए और बढ़ाते हैं यानी अगर आप अपने टोटल इंवेस्टमेंट को 10 सालों के लिए करते हैं, तो आपकी डिपॉजिट अमाउंट 6 लाख रुपये तक हो जाएगी। इस पर कंपाउंड इंटरेस्ट के आधार पर आपको 2,54,272 रुपये का ब्याज मिल सकता है। इस तरीके से 10 सालों के बाद आपके पास टोटल 8,54,272 रुपये का फंड बन जाएगा। जिसका सीधा मतलब है कि सिर्फ 5,000 रुपये की मामूली सेविंग्स से आप 8,00,000 रुपये से ज्यादा का फंड बना सकते हैं।