हायर एजुकेशन (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : जब भी किसी की शादी होती है, उसके बाद उस इंसान को सबसे ज्यादा टेंशन ये होता है कि वो अपने होने वाले बच्चों की पढ़ाई का खर्च कैसे उठाएगा। दरअसल आज के समय में पढ़ाई लिखाई काफी महंगी हो गई है, इसमें बच्चों की ड्रेस, स्टेशनरी और कई प्रकार के स्कूल के फंक्शन में होने वाले खर्च भी शामिल होते हैं। अगर आप इन सब खर्चों के टेंशन में है, तो आप पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के कारण टेंशन फ्री हो सकते हैं।
आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के बारे में हम बता रहे हैं, जिसमें आपको 15 साल तक एक फिक्स्ड अमाउंट इंवेस्ट करना होगा। जिसके बाद आपको एक अच्छा-खासा अमाउंट वापस मिलेगा। इस अमाउंट का इस्तेमाल आप अपने बच्चों की एजुकेशन में कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की ये छोटी बजट स्कीम मैच्योरिटी के बाद आपके बहुत काम आ सकती है।
पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम छोटे और बड़े लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट के अनुसार से एक बेहतरीन स्कीम है। इस स्कीम में आप सालाना मिनिमम 500 रुपए और मैक्सिमम 1.50 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है, यानी 15 साल के बाद आपके पास एक बड़ा अमाउंट आ सकता है। आपको बता दें पीपीएफ स्कीम में सालाना 7.1 प्रतिशत का ब्याज भी मिलता है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
यदि आप रोजाना 70 रुपए इकट्ठा करके हर महीने पीपीएफ अकाउंट में 2100 रुपए जमा करते हैं तो आप मैच्योरिटी के समय एक अच्छा खासा अमाउंट पा सकते हैं। अगर आप रोजाना के हिसाब से पीपीएफ में जमा करते हैं तो 1 साल में आपको 25,500 रुपये निवेश करने होंगे। अगर आप 15 साल तक लगातार ऐसे निवेश करते रहेंगे तो 15 साल में आप 3.75 लाख रुपये डिपॉजिट कर देंगे और मैच्योरिटी के समय आपको 7.1 प्रतिशत इंटरेस्ट के साथ टोटल 6,78,035 लाख रुपये मिलेंगे। इस तरीके से आप अपने बच्चों की एजुकेशन के खर्च की टेंशन से फ्री हो सकते हैं। 15 साल बाद जब आपको बच्चों की हायर एजुकेशन के लिए एक बड़ी राशि की जरूरत होती तो आपके पास उनके एजुकेशन के लिए अच्छा खासा पैसा होगा।