पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (सौजन्य : सोशल मीडिया )
मुंबई : पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने यह आशा जाहिर की है कि ब्रांच नेटवर्क के ग्रोथ और अफोर्डेबल हाउसिंग लोन को आगे बढ़ाने के लिए वित्त वर्ष 2024 के चलते हाउसिंग लोन की ग्रोथ 17 प्रतिशत रहेगी । पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के एमडी गिरीश कौस्गी ने कंपनी के बारे में यह बताया है कि वृद्धि बनाए रखने के लिए कंपनी के पास सारी जरुरी चीजें उपलब्ध है।
राइट इश्यू के जरिए जुटाई पूंजी
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के एमडी ने कहा, हमने राइट इश्यू के जरिए आवश्यक पूंजी जुटा ली है, जिससे आने वाले 2-3 साल तक हमें किसी भी प्रकार की पूंजी की आवश्यकता नहीं पड़ने वाली है। राइट इश्यू के जरिए कंपनी ने पिछले साल करीब 2,500 करोड़ रुपये जुटाए थे। पिछले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का लोन पोर्टफोलियो 63,000 करोड़ रुपये था जिसको इस वर्ष बढ़ाकर 17 प्रतिशत करना कंपनी का टारगेट है।
पीएनबी हाउसिंग शेयर प्राइस इतिहास
18 मई को कंपनी का शेयर 1.69 प्रतिशत से बढ़कर 747.65 के स्तर पर पहुंचा था। एक हफ्ते में कंपनी के शेयर की कीमत में 1 फीसदी इजाफा हुआ और बीते 6 महीने में शेयर में 7 फीसदी से अधिक की गिरावट आयी है। एक साल के अंदर शेयर में 55 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है और 2 साल में पीएनबी के शेयरों ने 165 प्रतिशत का जोरदार रिटर्न दिया है।