प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : आज दिल्ली के भारत मंडपम के अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ यानी डब्ल्यूटीएसए और इंडिया मोबाइल कांग्रेस का संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उपस्थिति दर्ज करवायी है। इस प्रोग्राम के दौरान पीएम मोदी ने ग्लोबल डिजिटल फ्रेमवर्क तैयार करने की बात सामने रखी है, जिसमें टेक्नोलॉजी के नैतिक उपयोग के लिए साफ निर्देश दिए गए हो।
यहां अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ यानी डब्ल्यूटीएसए और इंडिया मोबाइल कांग्रेस के उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस तरह एविएशन सेक्टर के लिए ग्लोबल समुदाय ने एक व्यापक फ्रेमवर्क तैयार की है, उसी तरह डिजिटल वर्ल्ड को भी नियमों तथा विनियमों की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि ग्लोबल इंस्टीट्यूट को एक साथ मिलकर यह तय करना चाहिए कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं। मोदी ने सुरक्षा, सम्मान और समानता को केंद्र में रखते हुए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई के नैतिक इस्तेमाल पर भी जोर दिया। भारत के अनुभव की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि तेजी से क्रियान्वयन के बाद अब देश भर में अधिकतर स्थानों पर 5जी टेलीकॉम सर्विस उपलब्ध हैं और 6जी पर काम पहले ही शुरू हो चुका है।
ये भी पढ़ें :- आकाश अंबानी ने पीएम मोदी की जमकर की तारीफ, ITU-WTSA सम्मेलन में बोले- मोदी है तो मुमकिन है
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दशक में भारत मोबाइल फोन का इंपोर्टर से एक्सपोर्टर बन गया है। उसने पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी से आठ गुना अधिक दूरी का ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क बिछाया है। उन्होंने कहा कि 2014 में प्रस्तुत भारत का डिजिटल विजन 4 स्तंभों जैसे कि उपकरणों को सस्ता बनाना, सभी तक संपर्क सुविधा देना, किफायती डेटा और डिजिटल-फर्स्ट पर आधारित है। मोदी ने कहा,‘‘ हमने डिजिटल कॉन्टेक्ट को अंतिम छोर तक आपूर्ति के लिए एक प्रभावी साधन बना दिया है। ” उन्होंने कहा कि भारत डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्क्रचर के सफल निर्माण के अपने अनुभव को शेष विश्व के साथ साझा करने का इच्छुक है।
आईटीयू वर्ल्ड डब्ल्यूटीएसए में आकाश अंबानी ने कहा है कि “न्यू इंडिया में, मोदी जी के भारत में, अब पहले जैसा काम नहीं रहा। 1.45 अरब भारतीयों की ज़रूरतों और अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए विश्वस्तरीय सर्विस देने के लिए सरकार और बिजनेस इंडस्ट्री के बीच एक असामान्य तालमेल है। युवा भारत के प्रतिनिधि के रूप में, मैं युवाओं के साथ आपके अविश्वसनीय जुड़ाव और असंभव दिखने वाले लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हमें प्रेरित करने के लिए आपका धन्यवाद करता हूँ। जैसा कि हम हिंदी में कहते हैं, ‘मोदी है तो मुमकिन है ।”
(एजेंसी इनपुट के साथ)