भारतीय किसान (सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने किसानों के लिए एक फायदेमंद योजना शुरू की है। इस योजना को पीएम किसान योजना का नाम दिया गया था। इस योजना का लाभ उठाने वाले किसानों को इस योजना की अगली और 19वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसकी अगली किश्त जल्द ही जारी की जा सकती है। इस योजना का लाभ उठाने वाले किसानों को साल में 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है। इस स्कीम में दी जाने वाली राशि को 3 किश्तों में दिया जाता है। हर किश्त में सरकार 2-2 हजार रुपये किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते है।
केंद्र सरकार हर 4 महीने में पीएम किसान योजना की किश्त जारी करती है। पिछली किश्त को अक्टूबर 2024 में मिली थी। इस हिसाब से इस योजना की अगली किश्त को फरवरी में जारी किया जा सकता है। हालांकि, इसे लेकर अभी तक सरकार की ओर से कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।
पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी और जमीन पर मालिकाना हक का वेरिफिकेशन करवाना जरूरी है। जिन किसानों ने वेरिफिकेशन नहीं करवाया है, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता है। सरकारी ऑफिसर लगातार किसानों को जागरूक कर रहे हैं कि वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द ई-केवाईसी और जमीन का मालिकाना हक का वेरिफिकेशन करवा लें। पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए किसान के बैंक अकाउंट का आधार से लिंक करवाना भी जरूरी है।
पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसानों को केंद्र सरकार के द्वारा सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। इससे उन्हें अपनी खेती से जुड़ी अपनी जरूरतें पूरी करने में मदद मिल सकती है। पीएम किसान योजना की सबसे खास बात ये है कि इस योजना में किसी भी प्रकार का कोई बिचौलिया नहीं है। इसमें मिलने वाली राशि सीधे किसान के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है। इसीलिए इसमें भ्रष्टाचार होने का कोई खतरा नहीं है।