पीएम किसान सम्मान निधि योजना (डिजाइन फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों की मदद करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नाम की योजना की शुरूआत की थी। इस स्कीम के अंतर्गत किसानों को 2,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना की 20वीं किश्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार है।
आपको बता दें कि इस योजना की 19वीं किश्त 24 फरवरी 2025 को किसानों के खाते में आयी थी। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि 2,000 रुपये की अगली किश्त जून के महीने में आ सकती है। अगर आप भी इसके इंतजार में है, तो सबसे पहले लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें। आइए आपको जानकारी देते हैं कि आप कैसे अपना नाम इस लिस्ट में चेक कर सकते हैं?
सबसे पहले आपको इस स्कीम से जुड़े ऑफिशियल पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद आपको Beneficiary List का ऑप्शन दिखायी देगा।
अब आपको आपकी स्क्रीन पर नई विंडो ओपन दिखेगी।
इस स्क्रीन पर आपको अपना राज्य सिलेक्ट करना होगा।
अब आपको जिला, उप जिला और गांव को सिलेक्ट करना होगा।
अब आपको Get Report पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आप आसानी से अपनी स्क्रीन पर गांव के लाभार्थियों की पूरी लिस्ट चेक सकते हैं।
PM मोदी की हर रोज 10,000 रुपये देने वाली स्कीम पर सरकार ने दी सफाई, बताया क्या है पूरा मामला?
आपको जानकारी दें कि अगर आप प्रधानमंत्री किसान योजना के लिए योग्य किसान हैं और समय पर अपनी सारी जरूरी प्रोसेस को पूरा कर लेते हैं, तो अगली किश्त आपके अकाउंट में आएगी। हालांकि अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाया है, फार्मर आईडी नहीं बनवाई है या फिर अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया है, तो आपके किश्त पर रोक लग सकती है। इसको लेकर सरकार ने साफ तौर पर ये निर्देश दिए हैं कि आप 31 मई 2025 तक केवाईसी की प्रोसेस पूरी करवा लें, वरना इस बार आपकी पीएम किसान की किश्त रूक सकती है।