केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी (सौ. सोशल मीडिया )
अमृतसर : केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने देश के किसानों को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि भारतीय किसान देश की अर्थव्यवस्था और फूड सिक्योरिटी के संरक्षक हैं। हरदीप पुरी ने किसान सम्मान समारोह के दौरान ये बात कही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के भागलपुर में पीएम-किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की। एक सरकारी बयान में कहा गया कि पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अमृतसर में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय से कई किसानों और गणमान्य व्यक्तियों के साथ कार्यक्रम में डिजिटल मिडियम से शामिल हुए।
गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के किसानों और अन्य सदस्यों को संबोधित करते हुए पुरी ने कहा कि किसानों का कल्याण, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की सबसे ऊंची प्राथमिकता है। उन्होंने कहा है कि भारतीय किसान हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। वे हमारी जमीन के रखवाले और हमारी फूड सिक्योरिटी के संरक्षक हैं।
मंत्री ने कहा कि किसान अब एनर्जी प्रोड्यूसर बन गए हैं और सरकार उनके लाभ के लिए देश भर में वाहनों में पेट्रोल में एथनॉल मिश्रण का लेवल बढ़ाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा है कि हमारे किसान अब एनर्जी प्रोड्यूसर बन गए हैं। पहले कुल एथनॉल मिश्रण 1.5 प्रतिशत था, लेकिन अब यह 19.6 प्रतिशत तक पहुंच गया है, जिसके बाद किसानों को 90,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया गया है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
बयान के अनुसार, मंत्री ने कहा कि पिछले 3 सालों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आयी है। अपने संबोधन के बाद, पुरी ने भारतीय अर्थव्यवस्था में उनके योगदान को स्वीकार करते हुए किसानों को सम्मानित भी किया। प्रधानमंत्री ने सोमवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करते हुए देश भर के 9.8 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में 22,000 करोड़ रुपये से ज्यादा ट्रांसफर किए। उन्होंने बिहार में कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। भागलपुर में एक कार्यक्रम में मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी थे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)